SRH टीम के होटल में लगी भयंकर आग, खिलाड़ियों के बीच हुई अफरा-तफरी, IPL 2025 के बीच हो गई बड़ी दुर्घटना

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लगातार 4 मैचों में हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली। लेकिन इस मैच के टीम को लेकर हैरान रहने वाली खबर आई है। टीम के होटल में आग लगने की खबर आई है।

author-image
CA Content Writer
New Update
srh team hotel fire

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लगातार 4 मैचों में हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली है। लेकिन इसे बाद ही टीम को लेकर बड़ी खबर भी सामने आई है। जिस टीम में खिलाड़ियों को रोका गया है, वहां पर भयंकर आग लग गई। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी की स्थिती बन गई, जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें वहां पर पहुंची। आईपीएल 2025 के बीच इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सभी टीमें हैरान रह गईं।

SRH टीम के होटल में लगी भयंकर आग

srh team hotel fire (1)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के होटल में आग की खबर से फैंस हैरान रह गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित पार्क हयात होटल में सोमवार को आग लगी। होटल की पहली मंजिल से धुआं उठने के बाद होटल में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जुबली हिल्स से एक दमकल गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

आग लगने के समय 6वीं मंजिल पर थी SRH टीम 

जानकारी के मुताबिक, जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टीम होटल में आग लगी, तब सभी मेंबर छटवीं मंजिल पर मौजूद थे। घटना के बाद होटल को खाली कराया गया। आग लगने कारण अभी सामने नहीं आया है। फायर बिग्रेड की टीम इसके कारण जानने की कोशिश में लगी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर बिजली के तारों में समस्या के कारण धुआं निकला था। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

SRH को अब तक मिली है 4 हार

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सीजन की शुरुआत बेहद शानदार की थी। पहले मैच में ही टीम ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। लेकिन इसके बाद से टीम को लगातार 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन फिर सीजन में टीम को 6वें मैच में जीत मिली। पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को 8 विकेट से जीत मिली। अब टीम को केकेआर के खिलाफ 15 अप्रैल को मैच खेलना है। 

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स को मैच से चंद घंटे पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से हुआ बाहर

IPL 2025 SRH Sunrisers Hyderabad