स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम को लेकर जताई चिंता, कहा- वनडे में 250 का स्कोर बनाना अहम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Smriti mandhana-shefali

भारतीय महिला टीम का सामना बुद्धवार को इंग्लैंड (IND W vs ENG W) टीम से है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने 50 ओवर के प्रारूप में टीम की बल्लेबाजी में लगातार आ रही कमी को लेकर निराशा जाहिर की है. फिलहाल तीसरे मैच में किसी भी तरह से टीम इंडिया लगातार सीरीज में हार के क्रम को तोड़ने के इरादे से इंग्लिश खिलाड़ियों के खिलाफ उतरेगी. क्योंकि हाल ही में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथो 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

बल्लेबाजी के साथ ही और विभागों में भी सुधार की जरूरत

Smriti mandhana

बीते 8 वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम को 6 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हाल ही में  साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को 4 वनडे में और इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच में हार झेलनी पड़ी है. वनडे प्रारूप में कप्तान मिताली राज के बल्ले से 3 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन, उनकी इस पारी के दम पर टीम को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है. दो मैचों में उन्होंने काफी धीमे गति से रन बनाए थे, जिसका टीम को कोई फायदा नहीं हुआ.

आगामी साल में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के बारे में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने कहा कि, ‘हमें काफी चीजों पर काम करना होगा. खासकर बल्लेबाजी क्रम में. क्योंकि आगामी 7 महीने बेहद अहम होने वाले हैं. हमें अच्छे स्कोर बनाने की जरूरत होगी. यदि मैं वनडे प्रारूप के बारे में बात करूं तो हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार 250-260 से ज्यादा रन बनाने होंगे. हमें इस पर काम करना होगा.’

2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम को मिली थी करारी शिकस्त

publive-image

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने कहा कि,

‘निस्संदेह हमारी गेंदबाजी और फिल्डिंग में और ज्यादा निरंतरता आ सकती है. शायद हमें बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत है और फिर चीजें ठीक हो जाएंगी.’

साल 2017 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन, लार्ड्स में खेले गए मुकाबले में टीम को 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को इंग्लिश खिलाड़ियों के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस बारे में कहा कि, मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज काफी अहम होगी.

कोच रमेश पवार को दिया श्रेय

publive-image

टीम के बारे में आगे बातचीत करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने ये दूसरे रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि,

‘आखिर के 5 ओवर में हमने जिस तरह से वापसी की वो हमारे गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के जज्बे को दिखाता है. इस आत्मविश्वास से हमें कल का मैच जीतने के लिए अपना शत प्रतिशत देने में मदद मिलेगी. लेकिन वो नया दिन होगा. इस जीत से हम लिमिटेड ओवर की सीरीज बराबर करा पाएंगे.’

इसके साथ ही मंधाना ने टीम की गेंदबाजी इकाई पर पॉजिटिव प्रभाव डालने का श्रेय मुख्य कोच रमेश पवार को दिया है. इस दौरान उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि, बल्लेबाज शेफाली वर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रही हैं.

शेफाली वर्मा को लेकर कही ये बड़ी बात

स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने कहा कि,

‘मैं बीते साल से टी20 फॉर्मेट में उसके साथ पारी का आगाज कर रही हूं. तीनों प्रारूप में उसके साथ पारी की शुरूआत करना रोमांचक है. हम एक दूसरे को जानते हैं, आपस में बात करते हैं. इससे काफी मदद मिलती है. खासकर टी20 फॉर्मेट में. लेकिन, हमें 15-16 ओवर तक खेलने के बारे में बात करनी होगी.’

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम शेफाली वर्मा भारत बनाम इंग्लैंड महिला टेस्ट 2021