विराट कोहली से खुद की तुलना होने पर बुरी तरह बौखलाईं स्मृति मांधना, इंटरव्यू में ही एंकर को लगा दी फटकार

Published - 05 Mar 2023, 12:26 PM

Smriti Mandhana: विराट कोहली से खुद की तुलना होने पर बुरी तरह बौखलाईं स्मृति मांधना, इंटरव्यू में ही...

Smriti Mandhana: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) और दिल्ली कैपिटल्स (DCW) के बीच खेला जा रहा है.आरसीबी की कप्तानी स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जबकि दिल्ली कप्तान मैग लैनिंग (72)और शेफाली वर्मा (84) रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए RCB को अच्छी शुरूआत दिलाई. वहीं इस दौरान मांधना का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी विश्व के महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना किए जाने पर भड़क गईं. इस बारे में

Smriti Mandhana ने कोहली से तुलना होने पर दी प्रतिक्रिया

Smriti Mandhana

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) कमान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) को मिली है. जिसके बाद उनकी तुलना RCB मेन्स टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से की जा रही है. इस पर स्मृति मांधना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,

''मुझे विराट कोहली से खुद की तुलना करना पसंद नहीं है. क्योंकि विराट कोहली ने अभी तक जो हासिल किया है, वो काफी शानदार है. हां मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उस स्‍तर तक पहुंच सकूं, लेकिन मैं अभी उनके आसपास भी नहीं हूं. उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए जो कुछ भी हासिल किया है, मैं भी कोशिश करूंगी कि टीम के लिए अच्छा करूं.''

कोहली और स्मृति मांधना का जर्सी नंबर है 18

WPL 2023: Smriti Mandhana opens up about the pressure of wearing 18-number jersey for RCB – WomenCricket.com

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana)और RCB मेन्स टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जर्सी का नंबर-18 है. दोनों ही खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए मांधना की तुलना कोहली से की जाती है., बता दें कि आरसीबी की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में स्मृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल किया था. साथ ही टीम के नेतृत्व का जिम्मा भी सौंपा.

यह भी पढ़ें: “RCB टीम बनी ही मार खाने के लिए है”, दिल्ली कैपिटल्स ने RCB की कुटाई कर ठोके 223 रन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

WPL 2023 Virat Kohli smriti mandhana IPL 2023 team india india cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.