"RCB टीम बनी ही मार खाने के लिए है", दिल्ली कैपिटल्स ने RCB की कुटाई कर ठोके 223 रन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

WPL 2023: पुरुष आईपीएल में तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाईजी 15 सीजन होने के बावजूद एक भी बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। अब कुछ ऐसा ही हाल आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई विमेंस प्रीमियर लीग में भी इस फ्रेंचाईजी का होता हुआ नजर आ रहा है। आज यानि 5 मार्च को यह टीम अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरी थी। जहां दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और स्टार बल्लेबाज् शेफाली वर्मा ने आरसीबी के गेंदबाजों की रिमांड ले डाली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

शेफाली और लैनिंग ने उधेड़ी RCB की बखियां

Meg Lanning and Shafali Verma's opening stand went past 150, Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals, Women's Premier League 2023, Brabourne Stadium, Mumbai, March 5, 2023

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतने के बाद पहले दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। यही स्मृति की सबसे बड़ी गलती साबित हुए क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में आई मेग लैनिंग(72) ने शेफाली वर्मा(84) का साथ निभाते हुए आरसीबी की गेंदबाजों को उड़ा कर रख दिया। पहले विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने 162 रन की साझेदारी कर डाली।

हालांकि 163 रन पर यह दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट गईं थी, लेकिन अंत में जेमिमा रोड्रिग्स(22*) और मैरिजाने कैप(39*) ने भी इसी अंदाज को बरकरार रखते हुए टीम के संयुक्त स्कोर को 223 रन पर पहुंचाया। आरसीबी के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें से ज्यादातर लोगों ने महिला टीम की तुलना पुरुष टीम से करते हुए जमकर ट्रोल किया है।

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा RCB का मजाक

 

यह भी पढ़ें – VIDEO: दामाद केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो मैदान पर बल्ला लेकर उतरे ‘ससुर’ सुनील शेट्टी, गेंदबाजों पर गुस्सा निकालते हुए की जमकर कुटाई