गौतम गंभीर ने जताया स्मृति मंधाना पर भरोसा, भारतीय क्रिकेट को ले जाएंगी आगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
CWG 2022: स्मृति मंधाना के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, कप्तान रोहित शर्मा के इस खास क्लाब में हुईं शामिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अब अगले कप्तान के रूप में देखा जाने लगा है। हाल ही में महिला टीम के पूर्व हेड कोच डब्‍ल्‍यूवी रमन ने मंधाना को टीम का कप्‍तान बनाए जाने की सिफारिश की। इसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी मंधाना को कप्तानी सौंपे जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशी जताई है।

भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगी मंधाना

Smriti Mandhana

हरमनप्रीत कौर इस वक्त भारतीय महिला टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रही हैं, तो वहीं वनडे और टेस्ट की कमान सबसे अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज के हाथों में है। अब यदि Smriti Mandhana की बात की जाए, तो 2013 से वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं और लगातार अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जिताने में मददगार रही हैं। मंधाना को कप्तानी देने की चर्चा के बीच टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक कॉलम में लिखते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,

"सिर्फ इसलिए कि वह मेरी तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है, मैं स्मृति मंधाना के तरफ नहीं हूं। मैं वास्तव में मानता हूं कि कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट को बहुत आगे लेकर जायेंगी। मंधाना सभी की नजरों में बनी हुई हैं, जिसने अपनी बल्लेबाजी की ताकत टाइमिंग पर दिखाई बजाय पॉवरहिटिंग के। वह साझेदारी बनाती हैं, गेंद को गैप में खेलती हैं, जैसे कि वह Google लोकेटर का इस्तेमाल कर रही हों।"

एज फैक्टर नहीं होना चाहिए पैमाना

Smriti Mandhana इस वक्त 25 साल की हैं। हाल ही में पिंक बॉल टेस्ट मैच में उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली। इस पारी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए मंधाना ने कहा,

"मैं वास्तव में खुश हूं कि आखिरकार मैं इस 80 के आंकड़ें से पार पा सकी। मैं 80 और 90 के फेर में आउट होती आ रही थी और वास्तव में शतक लगाकर मुझे खुशी हुई। निश्चित रूप से एक बल्लेबाज के रूप में आप जितना चाहें अच्छा खेलों लेकिन अंत में आपको उतना निराशा होती है लेकिन मैंने इसका अब अंत कर दिया है। लेकिन फिर भी, मैं प्रदर्शन से खुश हूँ।"

 Smriti Mandhana हैं बेहतरीन खिलाड़ी

Smriti Mandhana-Test

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। Smriti Mandhana ने भारत के लिए 62 वनडे और 81 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 2377 और 1901 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 325 रन बनाए। अब तक मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 शतक लगा चुकी हैं।

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर