'हमारा मकसद सिर्फ गोल्ड जीतना है', स्मृति मंधाना ने फैंस से किया गोल्ड लाने का वादा, नीरज चोपड़ा से ले रही हैं प्रेरणा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
commonwealth game 2022

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत होने जा रही है. इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स गेम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. जिसमें महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का रोमांच देखने को मिलेगा. इसे आप कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी कह सकते हैं. क्योंकि, 24 साल पहले क्रिकेट खेला गया था. जिसमें पुरूषों की टीम ने हिस्सा लिया था. लेकिन, इस बार महिला क्रिकेट को मौका दिया गया है.

ऐसे में इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकती है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए रवाना होने से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

'कॉमनवेल्थ गेम्स में लहराएंगे तिरंगा'

Smriti Mandhana Smriti Mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करने जा रहा है. जिसमें 8 टीमों के बीच गोल्ड जीतने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मंधाना ने दावा किया है कि उनकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए काफी मजबूत है. हर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बेस्ट रिजल्ट देने की कोशिश करेगा. वहीं स्मृति मांधना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा,

'सभी लड़कियां बहुत उत्साहित हैं. हमारा मकसद सिर्फ गोल्ड जीतना है. जब तिरंगा सबसे ऊपर फहराया जाता है. जब भारत का राष्ट्रगान बजता है, हम सब उस एहसास को जानते हैं. इसलिए मकसद गोल्ड जीतना है.'

Smriti Mandhana नीरज चोपड़ा से ले रही हैं प्रेरणा

publive-image Neeraj Chopra

जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) युवा पीढ़ी के रोल मॉडल बन चुके हैं. उन्होंने ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा दिया था. उन्होंने अपनी विशाल प्रतिभा से भारत का नाम रौशन किया था. भला उस पल को कैसे भुलाया जा सकता है. वो पल टीम इंडिया के हर क्रिकेटर को याद है और कुछ ऐसा ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बर्मिंघम में करना चाहती हैं. मंधाना ने कहा कि उनकी टीम नीरज चोपड़ा से प्रेरणा ले रही है.

भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

publive-image

कॉमनवेल्थ गेम्स2022  (Commonwealth Games 2022) में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही मुल्कों में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में फैंस को 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के बीच रोमांच देखने को मिल सकता है. जबकि भारतीय टीम 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और 3 अगस्त को बारबाडोस की महिला टीम से भिड़ेगी.

women cricket team smriti mandhana Smriti Mandhana latest news