श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले को मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में Team India की बल्लेबाजी इकाई ने धुंआधार तरीके से रन बनाए और सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। ईशान किशन व शिखर धवन ने मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो पहले एकदिवसीय मैच में बने।
Sri Lanka VS Team India पहले वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
1. भारतीय क्रिकेट टीम की श्रीलंका के खिलाफ यह 93वीं जीत थी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 159 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें 91 मैच भारत की टीम ने जीते थे, तो वहीं 56 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हुए थे। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
2. भारत की कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ यह 16वीं जीत थी। इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 33 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें दोनों ही टीमों ने 15-15 मैच जीते हुए थे। वहीं 3 मैच बेनतीजे रहे।
3. शिखर धवन का बतौर कप्तान यह पहला मैच था। वह वनडे में भारत की कप्तानी करने वाले 25वें खिलाड़ी बन गए हैं।
4. पारी के हिसाब से सबसे तेज 6000 वनडे रन:
123 – हाशिम अमला
136 – विराट कोहली
139 – केन विलियमसन
140 – शिखर धवन*
141 – विव रिचर्ड्स, जो रूट
5. विपक्षी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत
92 – भारत बनाम श्रीलंका*
92 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
92 – पाक बनाम श्रीलंका
84 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
80 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
6. प्रत्येक टीम के लिए 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की संख्या
14 – भारत
13 – ऑस्ट्रेलिया
10 – पाकिस्तान
10 – वेस्टइंडीज
9 – इंग्लैंड
9 – दक्षिण अफ्रीका
8 – श्रीलंका
7 – न्यूजीलैंड
3 – बांग्लादेश
2 – जिम्बाब्वे
7. वनडे में सबसे ज्यादा हार देखने वाली टीम :
429 श्रीलंका (390 जीत)
427 भारत (517 जीत)
417 पाकिस्तान (490 जीत)
8. श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन की आखिरी 3 वनडे पारियां
86* (आज)
100*
68
9. जन्मदिन पर वनडे डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी:
गुरशरण सिंह
जन्मदिन: 08/03/1990
पदार्पण: 08/03/1990
ईशान किशन
जन्मदिन: 18/07/1998
डेब्यू: 18/07/2021
10. शिखर धवन ने इस मैच में 23 रन बनाते ही अपने वनडे क्रिकेट करियर के 6000 रन पूरे कर लिए हैं।
11. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपना वनडे डेब्यू किया। यह भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले क्रमशः 235वें और 236वें खिलाड़ी बन गए हैं।
12. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
13. टी20आई व वनडे करियर की पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
ईशान किशन (भारत) टी20आई 56 रन बनाम इंग्लैंड और 59 रन बनाम श्रीलंका
रसी वैन दर दुंसे (साउथ अफ्रीका) टी20आई 56 रन बनाम जिम्बाब्वे और 93 रन बनाम पाकिस्तान