SL vs IND, MATCH REPORT: पहले T20I मैच में भारत ने 38 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

author-image
Sonam Gupta
New Update
TOSS

श्रीलंका और भारत के बीच अब T20I सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आर.प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 126 रन ही बना सकी और भारत ने 38 नों से इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी फील्डिंग

Team India

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका और Team India के कप्तान शिखर धवन टॉस के लिए मैदान पर आए। सिक्का उछला और गिरा मेजबान टीम के पक्ष में। शनाका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।

भारतीय टीम की ओर से दो खिलाड़ियों के T20I डेब्यू कैप मिली। पृथ्वी शॉ व वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं श्रीलंकाई टीम में 3 बदलाव देखने को मिले।

Team India ने दिया 165 रनों का लक्ष्य

Team India

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India को पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा। T20I करियर का पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन व संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई।

हालांकि ये साझेदारी आगे नहीं बढ़ पाई और हसरंगा ने सैमसन को 27 (20) रन पर LBW आउट कर दिया। इसके बाद शिखर धवन अर्धशतक से चूक गए 46 (36) रन पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाने का प्रय़ास किया और अर्धशतक लगाया। हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर सूर्या 50 (34) रन पर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या 10(12) रन ही बना सके और विकटे गंवा बैठे। इससे भारत के स्कोरबोर्ड पर बड़ा असर पड़ा। ईशान किशन 20*(14) और क्रुणाल पांड्या 3* (3) रन पर नाबाद लौटे। इस तरह भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

श्रीलंका ने 38 रनों से हारा मैच

India vs Sri Lanka ODI

Team India के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका मिनोद भानुका के रूप में लगा, जिन्हें क्रुणाल पांड्या ने 10 (7) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। धनंजय डी सिल्वा को 9 (10) रन पर युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर दिया। फिर इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो को भुवनेश्वर कुमार ने 26 (23) रन पर चलता किया।

इसके बाद चरिथ असलंका और अशेन बंदारा के बीच साझेदारी पनपने लगी और ऐसा लगा कि वह भारत से मैच अपने नाम कर ले जाएंगे। मगर उनके इरादों पर पानी फेरने का काम किया हार्दिक पांड्या ने। जी हां, एशेन को 9 (19) रनों पर आउट कर हार्दिक ने अपना पहला विकेट चटकाया। इसके बाद असलंका भी दीपक चाहर की गेंद पर 44(26) रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इनके आउट होने के बाद वानिंदु हसरंगा बिना खाता खोले ही दीपक चाहर का शिकार बन गए।

इसके बाद कप्तान वरुण चक्रवर्ती ने टी20 करियर का पहला विकेट श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के रूप में लिया, जिन्हें ईशान किशन ने बेहतरीन स्टंपिंग के साथ 16 (14) रन पर आउट कर दिया। आखिर में इसुरु उडाना व दशुमांता चमीरा को भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 रन पर चलता किया और अकीला धनंजय 1 रन पर नाबाद रहे। इस तरह श्रीलंकाई टीम पूरे 20 ओवर गेम नहीं खेल सकी और 126 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 38 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4, दीपक चाहर 2, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल व वरुण चक्रवर्ती ने क्रमश: 1-1 विकेट चटकाए।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

Team India

Team India

शिखर धवन टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत दासुन शनाका