SL-W vs PAK-W 25th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 23 Oct 2025, 05:11 PM

SL-W vs PAK-W 25th Match Prediction
SL-W vs PAK-W

SL-W vs PAK-W 25th Match Prediction: श्रीलंका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप का 25वा मैच कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। श्रीलंका ने पिछले मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान वूमेन को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैच में पाकिस्तान वूमेन पहली जीत के इरादे से उतरेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

श्रीलंका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

श्रीलंका वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच 56 मैच खेले गए हैं। जिसमें श्रीलंका वूमेन ने 21 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन ने 34 मैच जीते हैं। पिछले 10 मैचों में पाकिस्तान वूमेन ने 6 मैच जीते हैं और श्रीलंका वूमेन ने 4 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: SL-W vs PAK-W 25th Match Preview in Hindi: श्रीलंका करेगी जीत दर्ज या पाकिस्तान बचाएगी अपनी लाज? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

श्रीलंका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हालिया प्रदर्शन:

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म काफी खराब है। श्रीलंका टीम ने लगातार 4 मैच हारने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन लगातार 5 मैच हार चुकी है।

श्रीलंका वूमेन WLLLL
पाकिस्तान वूमेन LLLLL

SL-W vs PAK-W 25th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 228 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 196 रन रहा है। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs47 Runs37 Runs
20 Overs90 Runs76 Runs
30 Overs134 Runs112 Runs
40 Overs196 Runs153 Runs
50 Overs229 Runs196 Runs

स्पिनर्स ने इस मैदान पर 70% विकेट लिए हैं।

श्रीलंका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
चमारी अथापथु46(43), 11(25), 53(72)60-80 रन
हसिनी परेरा85(99), 4(7), 44(61)40-50 रन

चमारी अथापथु: इन्होंने पिछले मैच में 46 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। यह श्रीलंका टीम की प्रमुख खिलाड़ी है इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती है।

हसिनी परेरा: पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है इन्होंने 85 रन बनाए हैं। यह भी अच्छी फार्म में है अच्छा योगदान कर सकती हैं।

श्रीलंका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फातिमा सना1-69, 4-27, 2-492-3 विकेट
उदेशिका प्रबोधनी1-29, 2-55, 2-551-2 विकेट

फातिमा सना: पाकिस्तान वूमेन की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 10 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती है।

उदेशिका प्रबोधनी: यह इस मैदान पर काफी मैच खेल चुकी है पिछले 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं।

SL-W vs PAK-W 25th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका वूमेन टीम ने पिछले मैच में कप्तान चमारी अथापथु बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन और हसिनी परेरा की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते बांग्लादेश वूमेन के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच में भी श्रीलंका वूमेन विजेता रह सकती है। श्रीलंका वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट पाकिस्तान की तुलना में थोड़ी बेहतर नजर आई है।

पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी यूनिट से सिदरा अमीन एकमात्र रन बना रही है। गेंदबाजी यूनिट से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं है। श्रीलंका वूमेन घरेलू परिस्थितियों और अपनी बल्लेबाजी यूनिट के चलते इस मैच में आगे है।

श्रीलंका वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

श्रीलंका वूमेन: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

श्रीलंका वूमेन: उदेशिका प्रबोधनी, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, अनुष्का संजीवनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, विशमी राजपक्ष, इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, मल्की मदारा, डेवमी विहंगा, पियुमी वत्सला

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

SL-W vs PAK-W SL-W vs PAK-W 25th Match Prediction

वूमेन वर्ल्ड कप का 25वा मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

कोलंबो की पिच एक धीमी पिच स्पिनर्स को स्पीच पर मदद मिलेगी।

श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और पाकिस्तान की फातिमा सना इस मैच की प्रमुख खिलाड़ी होंगी जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।