बाबर आजम को ट्रोल कर रहे भारतीयों से भिड़े पाकिस्तानी फैंस, अब विराट कोहली को लेकर छिड़ी बड़ी जंग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pakistani fans clashed with Indians trolling Babar Azam, a big fight broke out over Virat Kohli

Virat kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला गल्ले में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 312 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान 5 विकेट खोकर 179 रन बना चुकी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस मैच में प्रभात जयसूर्या की गेंद पर आउट हो गए, जिसको लेकर भारतीय फैंस उनका मज़ाक उड़ा रहे थे, लेकिन अब पाकिस्तानी फैंस ने भी विराट कोहली (Virat kohli) की पारी को याद दिलाते हुए भारतीय फैंस का मज़ा लिया है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं इस लेख में.

भारतीय फैंस ने उड़ाया था बाबर आज़म का मज़ाक

SL vs PAK

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम 312 रन का पीछा कर रही थी. पाकिस्तान का बल्लेबाज़ी विभाग इस मैच में फ्लॉप साबित हुआ. टीम का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं कप्तान बाबर आज़म भी सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. वह श्रीलंकाई गेंदबाज़ प्रभात जयसूर्या की गेंद पर 13 रन पर पवेलियन लौट गए. उनकी 13 रनों की पारी का भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ाया. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट सर्मथक भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी विराट कोहली (Virat kohli)की एक पारी को याद दिलाते हुए भारतीय फैंस की बोलती बंद कर दी.

पाक फैंस ने कर दी बोलती बंद

virat Kohli

पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थकों ने भी विराट कोहली (Virat kohli)की वह पारी की याद दिलाई, जब वह श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. विराट कोहली (Virat kohli)को 13 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे. अब इसी पारी को याद दिलाते हुए पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय फैंस का मज़ा ले लिया. जो इस समय वायरल हो रहा है. बता दें कि श्रीलंका ने साल 2022 में भारत का दौरा किया था. विराट कोहली बैंगलौर में दूसरे टेस्ट मैच में 13 रन पर आउट हो गए थे. हालांकि टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 238 रनों से अपने नाम किया था.

मैच का हाल

SL vs PAK

वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के साथ- साथ गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्वा ने 122 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 312 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान इस मैच में 112 रनों का पीछा कर रहा है. पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं.

यहां देखें फैंस रिएक्शन

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के डेट का ऐलान, पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की सबसे बड़ी भिड़ंत

Virat Kohli babar azam IND vs SL SL vs PAK