SL vs PAK: शतक के बदले दोहरा शतक, श्रीलंका में पाकिस्तान का बजा डंका, 365 दिन बाद लंका को रौंदकर टेस्ट में दर्ज की जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SL vs PAK Pakistan Beat Sri Lanka By 4 Wickets in 1st Test Match

SL vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं. जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकबला गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए मेज़बान टीम को 4 विकेट से हरा दिया. 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ मे मेज़बान टीम 1-0 से आगे हो गई. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी बल्लबाज़ी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़ा, जिसकी वजह से पाक ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पूरे 365 दिन बाद पाकिस्तान ने टेस्ट में पहली जीत दर्ज की है.

SL vs PAK: श्रीलंका ने बनाए थे 312 रन

SL vs PAK

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रनों का स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुश्का और दिमुथ करुणारत्ने ने निराश किया. मदुश्का ने 4 रन जबकि कप्तान करुणारत्ने ने 29 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन धनंजय डीसिल्वा ने बनाए. उन्होंने 122 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 312 रन बनाए थे.

वहीं 312 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 461 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्लाह शफीक  ने 19, जबकि इमाम-उल-हक ने 1 रन बनाए. वहीं पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे सऊद शकील ने 361 गेंद में 208 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत पाक ने 461 रनों का स्कोर खड़ा किया.

SL vs PAK: बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम हुई श्रीलंका

SL vs PAK

दूसरी पारी में भी श्रीलंका की टीम 279 रन ही बना सकी. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ शतकीय पारी नहीं खेल सका. दूसरी पारी में निशान मदुष्का ने 52 रन, जबकि धनंजय डीसिल्वा ने 118 गेंद में 82 रन बनाए थे. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

पाकिस्तान को दूसरी पारी में 131 रनों का लक्ष्य मिला था. पहली पारी में फ्लॉप रहे इमाम-उल-हक ने 50 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बाबर आज़म ने 24 रन  और सऊद शकील ने 30 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान ने 4 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

SL vs PAK: प्रभात जयसूर्या ने चटकाए 7 विकेट

SL vs PAK

श्रीलंकाई गेंदबाज़ रमेंशा मेंडिस ने इस मैच में 6 विकेट चटकाएं. जबकि प्रभात जयसूर्या ने 7 विकेट को अपने नाम किया. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके. उनके अलावा नसीम शाह ने भी 3 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया. 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

babar azam dimuth karunaratne Shaheen Afridi Dhananjaya de Silva SL vs PAK Saud Shakeel