"या अल्लाह बारिश करवा दे", न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रीलंका 171 पर हुई ALL-OUT, तो पाकिस्तानी फैंस ने मांगी बारिश की दुआ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रीलंका 171 पर हुई ALL-OUT, तो पाकिस्तानी फैंस ने मांगी बारिश की दुआ

9 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका (SL vs NZ) को चुनौती दी। बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और कुसल मेंडिस की टीम पर पूरी तरह से हावी हुए। श्रीलंकाई टीम (SL vs NZ) सिर्फ 171 रन पर ऑल आउट हो गई, वही उनकी खराब हालत देख पाकिस्तानी फैंस के पसीने छूट गए और वह बारिश की दुआएं मांगते हुए दिखाई दिए।

SL vs NZ: कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम की लगाई क्लास 

SL vs NZ

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ) का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंका टीम को न्योता दिया। लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कीवी गेंदबाजी श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आए। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

कुलस परेरा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका। श्रीलंकन टीम की ऐसी हालत देख पाकिस्तानी फैंस के पसीने छूट गए, जिसके चलते उन्होंने बारिश की दुआएं मांगी। दरअसल, श्रीलंका अगर यह मैच हार जाती है तो पाकिस्तान टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा, पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच (SL vs NZ) में बारिश की दुआ मांगते नजर आए।

SL vs NZ: महीश तीक्ष्णा के बूते 171 तक पहुंचा श्रीलंका  

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। कुसल परेरा के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने 28 गेंदों में 51 रन बनाए। पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, चमीका करुणारत्ने और दुश्मनता चमीरा क्रमशः 2 रन, 6 रन, 1 रन, 8 रन, 6 रन और 1 रन बनाकर आउट हुए।

एंजलो मैथ्यूज ने 16 रन और धनंजय डिसिल्वा ने 19 रन की पारी खेली। महीश थीक्षणा ने 38 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकते झटकाई। लॉकी फ़र्ग्युसन और मिचेल सैंटनर के हाथ दो-दो सफलताएं लगी। टिम साउदी और रचिन रवींद्र के खाते में क्रमश: 1 और 2 विकेट दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

SL vs NZ: श्रीलंका के बुरे हाल देख पाकिस्तान ने की बारिश की मांग

https://twitter.com/_cherrycosmo/status/1722541303521829241

https://twitter.com/joinpirzada/status/1722544178411004008

https://twitter.com/Soohaaiil/status/1722545466540499399

https://twitter.com/marty_vloggs/status/1722545837056962622

https://twitter.com/SunnyKhanSK47/status/1722545986432795094

https://twitter.com/afk_555/status/1722546549736251460

Pakistan Cricket Team Trent Boult World Cup 2023 SL vs NZ