केन विलियमसन की इस समझदारी ने श्रीलंका का बजाया डंका, न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेटों से जीतकर सेमीफाइनल में की एंट्री!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs NZ: केन विलियमसन की इस समझदारी ने श्रीलंका का बजाया डंका, न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेटों से जीतकर सेमीफाइनल में की एंट्री!

9 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत हुई, जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका (SL vs NZ) को चुनौती दी। मैच में कीवी खिलाड़ियों के दबदबा देखने को मिला। पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 171 रन के स्कोर पर ही श्रीलंकन टीम को ऑलआउट कर दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में ही 172 रन बना लिए और 5 विकेट से मैच पर कब्जा किया। 

SL vs NZ: कुसल परेरा ने जड़ा अर्धशतक

SL vs NZ

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम का श्रीलंकाई टीम (SL vs NZ) पर दबदबा देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने 171 रन के स्कोर पर टीम को ऑलआउट कर दिया। कुसल परेरा और महीश थीक्षणा के अलावा श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कुसल परेरा ने 28 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका और चमीका करुणारत्ने ने क्रमशः 2 रन, 6 रन, 8 रन और 6 रन की पारी खेली।

सदीरा समरविक्रम और दुश्मंता चमीरा एक-एक रन ही बना सके। एंजलो मैथ्यूज ने 16 रन और धनंजय डिसिल्वा ने 19 रन का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों के पवेलीयन लौट जाने के बाद महीश थीक्षणा ने श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश, लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का योगदान नहीं मिल सका। हालांकि, महीश थीक्षणा की 38 रन पारी की मदद से टीम 171 रन बनाने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा

SL vs NZ

जहां श्रीलंका की टीम (SL vs NZ) बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रही तो वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा। कीवी गेंदबाज कुसल मेंडिस की टीम के लिए काल साबित हुए। इस बीच ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला। उन्होंने अकेले दम पर विपक्षी टीम की तीन विकेट हासिल की। कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रम और चरिथ असलंका का विकेट उनके नाम रहा। लॉकी फ़र्ग्युसन, रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट झटकाई। टिम साउदी के हाथ एक सफलता लगी।

SL vs NZ: न्यूजीलैंड की हुई जीत

SL vs NZ

श्रीलंका द्वारा दिए गए टारगेट को न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2  ओवर में ही डिफ़ेंड कर लिया। ड्वेन कॉनवे और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। ड्वेन कॉनवे ने 45 रन और रचिन रवींद्र ने 42 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन 14 रन और मार्क चैपमैन 7 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स और टॉम लेथम क्रमशः 17 रन और दो रन पर नाबाद रहें। एंजलों मैथ्यूज ने दो विकेट झटकाई।

महीश थीक्षणा और दुश्मनता चमीरा ने एक-एक विकेट ली। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, क्योंकि पाकिस्तान को अपना दावा पेश करने के लिए इंग्लैंड को 275 रनों से मात देनी होगी। जो की लगभग नामुमकिन है।

केन विलियमसन की समझदारी: केन विलियमसन की समझदारी के चलते न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका को कड़ी शिकस्त दे सकी। कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के हक में साबित हुआ। दरअसल, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत होती और ऐसी ही न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच में देखने को मिला। श्रीलंका द्वारा दिए गए लक्ष्य को कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और मैच पर कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

kane williamson Trent Boult World Cup 2023 SL vs NZ