SL vs IND: T20 वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर, जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिला मौका, अब श्रीलंका के खिलाफ वापसी करेगा दिग्गज खिलाड़ी  
SL vs IND: T20 वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर, जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिला मौका, अब श्रीलंका के खिलाफ वापसी करेगा दिग्गज खिलाड़ी  

SL vs IND: टीम इंडिया इस समय T20 वर्ल्ड कप खेल रही है। T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम पांच मैचों की T20 सीरीज खेलती नजर आएगी। फिर इसके बाद जुलाई से अगस्त के बीच भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। सिर्फ अय्यर ही नहीं बल्कि एक और दिग्गज खिलाड़ी की फिर से एंट्री होने वाली है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

SL vs IND श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेगा ये दिग्गज

  • केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ ( SL vs IND )वनडे सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।
  • आपको बता दें कि राहुल को भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम और जिम्बाब्वे दौरे दोनों के लिए नहीं चुना गया है।
  • लेकिन वो वनडे में भारत के मुख्य खिलाड़ी हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
  • ऐसे में उन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। इसलिए पूरी संभावना है कि वह वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

केएल राहुल की वापसी की संभावना

  • केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी इसलिए भी संभव है क्योंकि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत श्रीलंका के खिलाफ( SL vs IND ) वनडे सीरीज में अपने मुख्य खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का अगला बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी है।
  • यह टूर्नामेंट फरवरी 2025 में खेला जाएगा। इस तरह भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकता है।

केएल राहुल का वनडे में प्रदर्शन

  • इसके अलावा अगर केएल राहुल के वनडे में भारत के लिए प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 75 मैच खेले हैं और 70 पारियों में 50.36 की औसत और 87.82 की स्ट्राइक रेट से 2,820 रन बनाए हैं।
  • इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में राहुल का सर्वोच्च स्कोर 112 रन है।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला – “अब नहीं खेलूंगा क्योंकि”