'तभी तू एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता..', शाकिब की वजह से बिना आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज लौटे पवेलियन, तो फैंस ने निकाली जमकर भड़ास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हरकत की कि हर क्रिकेट प्रेमी काफी निराश है। 11  नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारी ड्रामा देखने को मिला। बांग्लादेशी टीम ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उन्हें बिना गेंद खेले आउट करार दिया गया। इसके बाद से ही शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Shakib Al Hasan ने उड़ाई खेल की भावनाओं की धज्जियां

Shakib Al Hasan

दरअसल, हुआ ये कि 24.2 ओवर में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने महमुदउल्लाह के हाथों सदीरा समरविक्रम को आउट करवाया। उनके पवेलियन लौट जाने के बाद एंजलों मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए मैदाम पर आए। लेकिन जैसे ही वह मैदान पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका हेल्मेट टूटा हुआ है। ऐसे में एंजलों मैथ्यू ने नया हेल्मेट मंगवाया।

हालांकि, इस वजह से वह तीन मिनट के भीतर गेंद का सामना नहीं कर पाए। इसलिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से एंजलों मैथ्यूज को टाइम आउट देने की अपील की और श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करार दे दिया गया। इस घटना के बाद काफी देर तक एंजलों ने अंपायर के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शाकिब से भी अपील की। लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने उन्हें सीधे नजरअंदाज कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट के कारण अपना विकेट गंवाना पड़ा है।

भले ही अंपायर ने एंजलों मैथ्यूज को आउट दे दिया। लेकिन शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की इस हरकत से फैंस काफी नाराज हैं। उनके इस फैसले को बेहद ही शर्मनाक बताया जा रहा है। इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। इसका अंदाजा प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Shakib Al Hasan को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/GautamAditya16/status/1721484276204798420

https://twitter.com/GeniusPrabhakar/status/1721484819992064433

SHAKIB AL HASAN World Cup 2023 BAN vs SL BAN vs SL 2023