39 चौके-5 छक्के, धोनी के धुरंधरों ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, तो जन्मदिन पर चमका कप्तान, श्रीलंका ने 21 रनों से मारी बाजी

Published - 09 Sep 2023, 05:40 PM

SL vs BAN Highlights: 39 चौके-5 छक्के, धोनी के धुरंधरों ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, श्रीलंका...

SL vs BAN Highlights: एशिया कप 2023 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (SL vs BAN) ने 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में बांग्लादेश ने 236 रन बना सकी और 21 रन से मैच हार गई।

34 रन के स्कोर पर श्रीलंका को लगा पहला झटका

श्रीलंका को पहला झटका 34 रन के स्कोर पर लगा। हसन महमूद ने दिमुथ करुणारत्ने को विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/1।

कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने संभाली पारी

SL vs BAN Match Highlights

दिमुथ करुणारत्ने के आउट हो जाने के बाद पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। लेकिन शोरिफ़ुल इस्लाम ने पथुम निसंका का विकेट ले इस भागीदारी को तोड़ा। उन्होंने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए। 25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 113/2।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

अर्धशतक जड़कर आउट हुए कुसल मेंडिस

श्रीलंका को तीसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा। शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों पर 50 रन जड़े। 27 ओवर के बाद 127/3।

आधी श्रीलंकन टीम लौटी पवेलीयन

164 रन के स्कोर पर आधी श्रीलंकन टीम पवेलीयन लौट गई। धनंजय डे सिल्वा को आउट कर हसन महमूद ने बांग्लादेश के लिए पांचवां विकेट लिया। वह 16 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। 40 ओवरों के बाद 176/5।

श्रीलंका ने खड़ा किया 257 रन का स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के अर्धशतक की बदौलत 257 रन का स्कोर खड़ा किया। कुसल मेंडिस ने 50 रन और सदीरा समरविक्रम ने 93 रन की पारी खेली। पथुम निसंका और दसून शानका का क्रमशः 40 रन और 24 रन का योगदान रहा। शोरिफुल इस्लाम और तस्किन अहमद के हाथ दो-दो सफलता लगी, जबकि हसन महमूद ने तीन विकेट निकाली।

बांग्लादेश की शानदार शुरुआत

श्रीलंका द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन 11.1 ओवर में दसून शनाका ने मेहदी हसन मिराज को हेमंता के हाथों आउट करवाया और इस पार्ट्नर्शिप का अंत किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए। 13 ओवर के बाद स्कोर 59/1।

मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लॉप

SL vs BAN Match Highlights

मेहदी हसन मिराज के आउट हो जाने के बाद बांग्लादेश का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम ने कम-कम समय के अंतराल में तीन विकेट खो दिए। मोहम्मद नईम शेख 21 रन, शाकिब अल हसन 3 रन और लिटन कुमार दास 15 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका की हुई जीत

SL vs BAN Match Highlights

258 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम 236 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, श्रीलंका की 21 रन से जीत हुई। मो. तौहीद हृदोय की 82 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

SHAKIB AL HASAN SL vs BAN asia cup 2023 Mehidy Hasan Miraz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.