SL vs BAN Highlights: एशिया कप 2023 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (SL vs BAN) ने 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में बांग्लादेश ने 236 रन बना सकी और 21 रन से मैच हार गई।
34 रन के स्कोर पर श्रीलंका को लगा पहला झटका
श्रीलंका को पहला झटका 34 रन के स्कोर पर लगा। हसन महमूद ने दिमुथ करुणारत्ने को विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/1।
कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने संभाली पारी
दिमुथ करुणारत्ने के आउट हो जाने के बाद पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। लेकिन शोरिफ़ुल इस्लाम ने पथुम निसंका का विकेट ले इस भागीदारी को तोड़ा। उन्होंने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए। 25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 113/2।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
अर्धशतक जड़कर आउट हुए कुसल मेंडिस
श्रीलंका को तीसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा। शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों पर 50 रन जड़े। 27 ओवर के बाद 127/3।
आधी श्रीलंकन टीम लौटी पवेलीयन
164 रन के स्कोर पर आधी श्रीलंकन टीम पवेलीयन लौट गई। धनंजय डे सिल्वा को आउट कर हसन महमूद ने बांग्लादेश के लिए पांचवां विकेट लिया। वह 16 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। 40 ओवरों के बाद 176/5।
श्रीलंका ने खड़ा किया 257 रन का स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के अर्धशतक की बदौलत 257 रन का स्कोर खड़ा किया। कुसल मेंडिस ने 50 रन और सदीरा समरविक्रम ने 93 रन की पारी खेली। पथुम निसंका और दसून शानका का क्रमशः 40 रन और 24 रन का योगदान रहा। शोरिफुल इस्लाम और तस्किन अहमद के हाथ दो-दो सफलता लगी, जबकि हसन महमूद ने तीन विकेट निकाली।
बांग्लादेश की शानदार शुरुआत
श्रीलंका द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन 11.1 ओवर में दसून शनाका ने मेहदी हसन मिराज को हेमंता के हाथों आउट करवाया और इस पार्ट्नर्शिप का अंत किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए। 13 ओवर के बाद स्कोर 59/1।
मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लॉप
मेहदी हसन मिराज के आउट हो जाने के बाद बांग्लादेश का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम ने कम-कम समय के अंतराल में तीन विकेट खो दिए। मोहम्मद नईम शेख 21 रन, शाकिब अल हसन 3 रन और लिटन कुमार दास 15 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका की हुई जीत
258 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम 236 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, श्रीलंका की 21 रन से जीत हुई। मो. तौहीद हृदोय की 82 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा