SL vs BAN Highlights: सरेआम लंका के साथ हुई बेईमानी, शाकिब ने चीटिंग से विरोधियों को हराया, 3 विकेट से बांग्लादेश ने दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs BAN Highlights:

SL vs BAN Highlights: आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका की टीम को बांग्लादेश ने चुनौती दी। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस की टीम ने 49.3 ओवर में ऑलआउट होकर बांग्लादेश को 280 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश ने 282 रन बना दिए और 3 विकेट से जीत हासिल की। 

पहले ओवर में लगा श्रीलंका को झटका

बांग्लादेश ने पहले ओवर में श्रीलंका को पहला झटका दिया। शोरिफ़ुल इस्लाम ने कुसल परेरा को मुशफ़िक़ुर के हाथों आउट करवाया। उन्होंने पांच गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाए। दो ओवर में स्कोर 6/1।

72 स्कोर पर लगा श्रीलंका को तीसरा झटका

72 रन के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। 11.3 ओवर में शाकिब अल हसन ने कुसल मेंडिस को पवेलीयन वापिस भेजा। इसके अगले ही ओवर में पथुम निसंका तंज़िम हसन साकिब क्लीन बोल्ड हो गए। पथुम निसंका 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कुसल मेंडिस 19 रन बनाए। 13 ओवर में स्कोर 72/3।

41 रन बनाकर आउट हुए सदीरा समरविक्रम

24.2 ओवर में सदीरा समरविक्रम 41 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन ने महमुदउल्लाह के हाथों उन्हें आउट करवाया।

एंजेलो मैथ्यूज हुए टाइम आउट

SL vs BAN Highlights

इस मैच में एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला। सदीरा समरविक्रम के पवेलीयन लौट जाने के बाद श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को अंपायर ने टाइम आउट करार दिया। दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज सदीरा समरविक्रम का विकेट गिर जाने के बाद तीन मिनट के अंदर क्रीज़ पर नहीं पहुंच सके। ऐसे में शाकिब अल हसन ने टाइम्ड आउट की अपील की।

हुआ ये कि एंजेलो मैथ्यूज जब पिच पर आए तो उनके हेल्मेट में गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से उन्होंने सब्सीट्यूट खिलाड़ी को दूसरा हेलमेट लाने को कहा। सब्सीट्यूट खिलाड़ी को दूसरा हेलमेट लाने को कहा। हालांकि, शाकिब अल हसन से कुछ पल का इंतजार नहीं हुआ और उन्होंने ने टाइम आउट की अपील कर दी। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।

धनंजय डि सिल्वा की पारी हुई खत्म

38वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने धनंजय डि सिल्वा को आउट कर दिया। उन्होंने 36 गेंद पर 34 रन बनाए।

मेहदी हसन ने लिया महीश तीक्ष्णा का विकेट

श्रीलंका को सातवां झटका शोरिफुल इस्लाम ने दिया। उन्होंने महीश तीक्ष्णा को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 46 ओवर में स्कोर 258/7।

चरिथ असलंका ने पूरा किया शतक

SL vs BAN Highlights

जहां एक छोर पर श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी छोर पर चरिथ असलंका ने सधी हुई पारी खेली। उन्होंने 105 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 108 रन बनाए। 49 ओवर में स्कोर 278/9।

श्रीलंका ने दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। चरिथ असलंका ने 108 रन की पारी खेली। पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने 41-41 रन बनाए। धनंजय डि सिल्वा 34, महीश तीक्ष्णा 22 और कुसल मेंडिस 19 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट झटकाई। शोरिफ़ुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट ली। मेहदी हसन मिराज के हाथ एक सफलता लगी।

दिलशान मदुशंका ने श्रीलंका को दिलाई पहली सफलता

श्रीलंका को पहली सफलता दिलशान मदुशंका ने दिलाई। तंज़िद हसन को पथुम निसंका के हाथों उन्होंने आउट करवाया। तंज़िद हसन ने 5 गेंदों पर 9 रन बनाए।

लिटन दास का गिरा विकेट

दिलशान मदुशंका ने लिटन दास को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली।

शतक से चूके शाकिब अल हसन-नजमुल हसन

एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन का विकेट अपने नाम किया। वह 65 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर चरिथ असलंका ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने नजमुल हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिसकी वजह से वह 10 रन से सौ रन पूरा करने से चूक गए।

बांग्लादेश ने जीता मैच 

Shakib Al Hasan

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम ने 41.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 282 रन बना दिए और मैच पर तीन विकेट से कब्जा किया। शाकिब अल हसन की 82 रन और नजमूल शांतो की 90 रन की पारी ने टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट झटकाई, जबकि महीश थीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज के हाथ दो-दो सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

kusal mendis SL vs BAN World Cup 2023 SL vs BAN 2023