एशिया कप 2022 का पांचवा मुकाबला 1 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अंत के ओवरों तक भरपूर रोमांच देखने को मिला. दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर टॉप-4 में जगह बना ली.
मगर बांग्लादेश के फैंस इस हार के बाद काफी मायूस नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें बांग्लादेश का नन्हा समर्थक अपने आंसू नहीं रोक पाया.
बांग्लादेश की हार पर नन्हे फैन की आंख में आए आंसू
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेला मैच वाकई रोंगटे खड़े कर देना वाला था. हर कोई इस मैच के दौरान मैदान पर अपनी टीम की जीत के लिए दुआ करता हुआ नजर आ रहा था.
इस मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ ऐसे भी क्षण देखने को मिले जिन्हें शब्दों में बयान करना पाना बेहद मुश्किल है.जी हाँ , जब आप अपनी टीम को दिल से स्पोर्ट करने जाएं और आपकी टीम हार जाए, तो इस मुश्किल घड़ी में एक फैंस के लिए अपने इमोशनल को रोक पाना बेहद मुश्किल होता हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें बांग्लादेश का एक छोटा बच्चा बांग्लादेश की इस हार को झेल नहीं पाया और स्टेडियम बैठा ये मासूम बच्चा अपनी टीम को हारता देख काफी इमोशनल हो गया और इस मासूम बच्चे की आंखों से टप-टप करके आंसू बहने लगे. 'जिसके बाद नन्हे फैन की आंखों से बेशकीमती आंसुओं का सैलाब देखकर उस बच्चे की मां भी अपने जज़्बातों को नहीं रोक पाई और अपने लाल का ये हाल देखकर आंसू पोछने लगी. ये दृश्य वाकई झंझोर कर रख देने वाला था.
#BANVSSL #SLvBAN emotions pic.twitter.com/j0zUbBojz9
— Azlan (@Wasif_93) September 1, 2022
SL vs BAN: कुछ ऐसा रहा मैच हाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद विरोधी टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 184 रनों का लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर लिया.
कुसल मेंडिस एक छोर पर डटकर बांग्लादेश की घातक गेंदबाज़ी का सामना किया. आखिरकार उन्हें अपने कप्तान दसुन शनाका का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को खेल में बनाए रखा था. जिसकी वजह से इस विशाल स्कोर का पीछा किया जा सका. वहीं कुसल मेंडिस को उनकी 60 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.