"मैंने पिछले छह महीने से...", कुसल मेंडिस ने खास 'एक्शन-प्लान' से बांग्लादेश की ली रिमांड, मैच के बाद किया खुलासा

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में जीत श्रीलंकाई टीम की  हुई। टीम की इस जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) रहे, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम को यह अहम जीत दिलाने में सहायता की। उनके इस अहम योगदान की वजह से ही श्रीलंका टॉप-4 टीमों में शामिल हो पाई। वहीं, मैच खत्म होने के बाद इनाम के तौर पर कुसल को मुकाबले प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Kusal Mendis ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इसका किया शुक्रिया अदा

BAN vs SL- Kusal Mendis

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टीम गेंदबाजी में भले ही कुछ खास कमाल न कर सकी हो, लेकिन टीम ने बल्लेबाजी में खूब धमाल मचाया। इन्हीं बल्लेबाजों में से एक रहे कुसल मेंडिस (Kusal Mendis)। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम की मुश्किलों को कम किया और मैच जीतने में मदद की। उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाते हुए 60 रनों की अहम पारी खेली।

उन्होंने टीम के लिए तब तक बल्लेबाजी की जब तक टीम का स्कोर 131 पर पहुंच गया। इसके बाद मुस्तफिजूर रहमान ने उन्हें तस्कीन अहमद के हाथों आउट करवाया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद इनाम के तौर पर कुसल (Kusal Mendis) को मुकाबले प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच ने माइओच प्रेज़न्टैशन में कहा,

“पहले छह ओवर, मैं अपने सामान्य खेल के साथ गया और फिर अगले चार ओवर मैंने शॉट्स जड़ने शुरू कर दिए। (नो बॉल पर) यह एक अच्छा विकल्प था और इस वजह से मुझे फिर से बल्लेबाजी करनी पड़ी। मेरे पास दो मौके थे, इसलिए आज मेरा दिन था। मैंने 60 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैंने पिछले छह महीने से एक साल तक श्रीलंका में अभ्यास किया है, मैं हर रोज सीख रहा हूं और मुझे पता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है। समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, श्रीलंकाई फैंस!”

ऐसा रहा Kusal Mendis का प्रदर्शन

Kusal Mendis

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 183 रन बनाए। जिसके बाद श्रीलंका टीम को 184 रनों का पहाड़नुमा टारगेट मिला। दिए गए टारगेट का पीछा करने श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली और खूब रन बटोरे।

उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े। इन छक्कों और चौकों की मदद से उन्होंने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर 162.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ही टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई।