SL vs BAN 13th Match Prediction in Hindi: Super-4 का पहला मैच! संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी

Published - 20 Sep 2025, 04:27 PM

SL vs BAN 13th Match Prediction
SL vs BAN Super-4 Match 1 Asia Cup 2025

SL vs BAN 13th Match Prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप सुपर-4 का पहला मैच खेला जाएगा। श्रीलंका ग्रुप स्टेज पर तीनों मैच जीतकर ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रही है। वहीं बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं और वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही है। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। बांग्लादेश इस मैच में पिछली बार का बदला लेना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड स्टैट्स:

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में श्रीलंका ने 6 मैच जीते हैं वहीं बांग्लादेश 4 मैच जीतने में कामयाब रही है।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh 13th Match Preview in Hindi: सुपर 4 के पहले मैच में कौन मारेगा बाजी? पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हालिया प्रदर्शन:

श्रीलंका में एशिया कप ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं। एशिया कप से पहले भी श्रीलंका जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 श्रृंखला जीतकर आ रही है। वहीं बांग्लादेश ने भी अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

श्रीलंका WWWWL
बांग्लादेश WLWWW

SL vs BAN 13th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश सुपर 4 का पहला मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट में स्पिनर्स को काफी मदद मिली है। पिछले 5 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 130 रन रहा है।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs45 Runs44 Runs
10 Overs70 Runs71 Runs
15 Overs108 Runs110 Runs
20 Overs164 Runs187 Runs

श्रीलंका टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो 150-160 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है वहीं बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 140-150 रन ही बनाए हैं।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
पथुम निसांका6(5), 68(44), 50(34)40-50 रन
कुसल मेंडिस74(52), 11(14), 3(6)30-40 रन

पथुम निसांका: श्रीलंका के तरफ से एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यह पावर प्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

कुसल मेंडिस: इन्होंने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंद में 74 रन बनाए हैं। इस मैच में भी ये अच्छा योगदान कर सकते हैं।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
मुस्तफिजुर रहमान3-28, 1-352-3 विकेट
तस्कीन अहमद2-34, 2-381-2 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान: यह बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज है। पिछले मैच में इन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी विकेट निकाल सकते हैं।

तस्कीन अहमद: T20 फॉर्मेट में यह बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। इस टूर्नामेंट में भी 2 मैच में 4 विकेट ले चुके हैंइस मैच में भी 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।

SL vs BAN Super 4 Match 1 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका तीन में से दो मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं तथा कुसल मेंडिस पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। गेंदबाजी यूनिट से भी वानिंदु हसरंगा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा अच्छी गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी यूनिट में अनुभव की कमी है और अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके चलते इस मैच में भी श्रीलंका टीम आगे नजर आ रही है।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

बांग्लादेश: 1. तंजीद-हसन -हसन, 2. सैफ हसन, 3. लिटन दास (विकेटकीपर)(कप्तान), 4. तौहीद हृदोय, 5. शमीम हुसैन, 6. जेकर अली (विकेटकीपर), 7. नुरुल-हसन (विकेटकीपर), 8. रिशाद-हुसैन हुसैन, 9. नसुम अहमद, 10. तस्कीन अहमद, 11. मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश एशिया कप के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, जेनिथ लियानागे

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम, शमीम हुसैन, सैफ हसन

Tagged:

SL vs BAN Asia Cup 2025 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश Asia Cup Super-4 SL vs BAN Super-4 SL vs BAN 13th Match Prediction

Super 4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा

श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी इस मैच के टर्निंग पॉइंट साबित हो सकते हैं।

श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज पर अपने तीनों मैच जीते हैं वहीं बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं।