SL vs AUS: श्रीलंका ने पहले T20 के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sri Lanka

SL vs AUS सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 7 जून मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (SL vs AUS) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम की कमान दासुन शनाका को सौंपी गई है। दासुन ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल अपई है और किन को नहीं।

SL vs AUS: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

sl vs aus

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उन खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने और भनुका राजपक्षा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।

इनके अलावा ले वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने और भनुका राजपक्षा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

SL vs AUS: कंगारू टीम की प्लेइंग-XI में शामिल हैं ये खिलाड़ी

pat cummins

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सोमवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी है। कंगारुओं ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की भी प्लेइंग XI में वापसी हुई है। इनके अलावा पैट कमिंस को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

वहीं, डम जम्पा अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मिचेल मार्श, वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ T20I और अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ T20I के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।

SL vs AUS: पहले T20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

श्रीलंका: पथुम निसंका, दनुपथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड।

SL vs AUS SL vs AUS 2022 SL vs AUS 1st T20