अगले सीजन के लिए बिक गए IPL मीडिया राइट्स, इस विदेशी कंपनी ने मारी बाजी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sky Sports has picked the IPL tender for the media rights for 2023-27

आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं जोरो पर हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के आईपीएल 2023 से 2027 तक के मीडिया और ब्रॉडकास्ट राइट्स के टेंडर मार्च में ही निकाले गए थे. जिसके बाद कई बड़ी कंपनियों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए कागज तैयार करने शुरू कर दिए थे. मौजूदा समय में इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं. इसी बीच आईपीएल (IPL) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. स्काई स्पोर्ट्स को इसके राइट्स मिले हैं. क्या है इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

भारत के बाहर स्काई स्पोर्ट को मिले IPL के राइट्स

 Sky Supersport pick IPL tender

दरअसल क्रिकबज के हवाले से आ रही रिपोर्ट्स की माने तो भारत से बाहर आईपीएल (IPL) के प्रसारण के लिए स्काई स्पोर्ट्स ने इसके राइट्स हासिल किए हैं. ये अधिकार स्काई स्पोर्ट्स के पास साल 2023 से 2027 तक रहेगा. हालांकि अभी भारत में इसके राइट्स के लिए नीलामी होनी बाकी है. खबरों की माने तो BCCI इस बार IPL मीडिया राइट्स को चार अलग पैकेज या बंडल में बेच सकता है.

इसमें टेलीविजन और डिजिटल राइट्स अलग-अलग रखे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL गवर्निंग काउंसिल की 25 मार्च को हुई बैठक में ये फैसला किया गया था. हालांकि इससे पहले एक ही कंपनी को ये सारे राइट्स मिलते थे. जैसे स्टार स्पोर्ट्स के पास ही इससे जुड़े अभी तक सारे अधिकार हैं.

भारत में आईपीएल राइट्स के लिए 10 और 12 मई को होगी नीलामी

 IPL Media Rights

हालांकि इस साल अलग-अलग पैकेज में राइट्स बेचने का फैसला BCCI ने एडवाइजरी फर्म KPMG की सलाह से लिया है. इसके तहत पैकेज A में टेलीविजन राइट्स, पैकेज B में डिजिटल राइट्स होंगे. आसान भाषा में कहें तो आप सोनी के मोबाइल एप और स्टार स्पोर्ट्स के टीवी पर भी आईपीएल (IPL) को लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.

आईपीएल (IPL) मीडिया राइट्स के लिए सभी 4 पैकेज की अलग-अलग दिनों बोली लगने वाली है. फिलहाल भारत के बाहर इसके राइट्स स्काई स्पोर्ट्स को मिल चुके हैं. जबकि इंडिया में 10 मई को टीवी के लिए और 12 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए इस टूर्नामेंट्स के राइट्स की नीलामी की जाएगी.

IPL 2022 IPL Media Rights