एशिया कप 2023 छोड़ इस देश को सपोर्ट करने पहुंचे एमएस धोनी, मैच की वायरल VIDEO देख निराश हुए फैंस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Skipping Asia Cup 2023 MS Dhoni arrives to watch live us open match, video goes viral

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जहां भी जाते हैं या फिर कोई भी काम करते हैं वो एक खबर बन जाती है. चाहे वो काम क्रिकेट के मैदान पर हो या बाहर धोनी (MS Dhoni) अपनी संजीदगी से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि धोनी श्रीलंका पहुँचेगे और भारतीय टीम की हौसला अफजाई करेंगे लेकिन पूर्व कप्तान इसका ठीक उल्टा किया है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

एमएस धोनी पहुँचे अमेरिका

MS Dhoni watching U S Open MS Dhoni watching U S Open

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) श्रीलंका की जगह अमेरिका पहुँच गए हैं और वहां टेनिस का लुत्फ उठा रहे हैं. दरअसल, अमेरिका में इस यूएस ओपन खेला जा रहा है. यूएस ओपन टेनिस का बड़ा टूर्नामेंट है. धोनी इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज का मैच देखने पहुँचे थे. कार्लोस अल्कारेज का क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के ज्वेरिव जूनियर के साथ मैच था. इस मैच में अल्कारेज ने जीत हासिल की.

वायरल हो रही वीडियो

MS Dhoni MS Dhoni

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है अल्कारेज पीछे वाली चौथी रो में महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी बैठे हुए हैं उनके साथ कुछ दोस्च भी बैठे हुए जिनके साथ वे बातचीत करते और मुस्काते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान धोनी के बाल बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में धोनी के पहुँचने के साथ ही ये मैच क्रिकेट वर्ल्ड में भी चर्चा का कारण बन गया है.

क्रिकेट के साथ साथ टेनिस से भी प्यार

MS Dhoni MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक क्रिकेटर तो हैं ही लेकिन उन्हें फुटबॉल और टेनिस से भी प्यार है. रांची में अक्सर उन्हें टेनिस खेलते हुए देखा जा सकता है. वे अपना फिटनेस बनाए रखने के लिए अक्सर क्रिकेट के अलावा भी दूसरे खेल खेलते रहते हैं. एमएम धोनी अगले साल IPL में दिख सकते हैं और इसके लिए वे अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘वो विश्व कप के लायक नहीं..’, वर्ल्ड कप टीम में मिला श्रेयस अय्यर को मिला मौका, तो बौखलाया ये दिग्गज क्रिकेटर, दिया विवादित बयान

MS Dhoni asia cup 2023