Rahul Dravid से छीनी गई हेडकोच की जिम्मेदारी! 11 हजार रन बनाने वाले को BCCI ने बनाया नया कोच
Rahul Dravid से छीनी गई हेडकोच की जिम्मेदारी! 11 हजार रन बनाने वाले को BCCI ने बनाया नया कोच

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद से भारत आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब और डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी का फाइनल हार गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के हाथों 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3-2 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।

इसके बाद से ही टीम इंडिया के प्रदर्शन और राहुल द्रविड़ पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे। इसी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। बोर्ड ने मुख्य कोच का पद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से छीनकर सितांशु कोटक को सौंप दिया।

Rahul Dravid से छीनी हेड कोच की जिम्मेदारी!

Rahul Dravid

वेस्टइंडीज के हाथों पांच मैच की टी20 सीरीज़ में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। 18 अगस्त से दोनों टीम के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। भारतीय बोर्ड ने इस श्रृंखला से पहले टीम में कई बड़े-बड़े बदलाव किए हैं। इसी में से एक है हेड कोच बदल देना। दरअसल, आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के मुख्य कोच नहीं होंगे. उन्हें आराम देने के लिए बोर्ड ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सहायक कोच सितांशु कोटक को मुख्य कोच नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rahul Dravid की जगह लेंगे सितांशु कोटक!

Rahul Dravid

गौरतलब है कि सितांशु कोटक को हेड कोच बना देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें आजमा रहा है, ताकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस पद से हटने के बाद वह इस जिम्मेदारी को संभाल सकें।

अगर सितांशु कोटक का प्रदर्शन आयरलैंड में बतौर कोच अच्छा रहा तो वह टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितांशु कोटक ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में 8061 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट में 3083 रन उनके खाते में हैं।  इसी के साथ बता दें कि आयरलैंड के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। उनकी लगभग एक साल के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा