साइमन कैटिच ने RCB को दिया झटका, IPL से पहले सौंपा इस्तीफा, अब इन्हें बनाया गया टीम का मुख्य कोच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Simon Katich-Mike Hesson

कोरोना के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2021 (IPL) की शुरूआत 19 सितंबर से होने वाली है. लेकिन, उससे पहले साइमन कैटिच (Simon Katich) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो आरसीबी (RCB) के लिए भी किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण का आगाज अभी तक हुआ भी नहीं है कि, कप्तान विराट कोहली की फ्रेंचाइजी के लिए बुरी खबर ने दस्तक दे दी है.

बैंगलोर के लिए आई बुरी खबर

Simon Katich

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच (Simon Katich resigns) ने अपने पद से इस्तीफा देने दे दिया है. इस खबर की पुष्टि खुद क्रिकबज ने अपने ट्विट अकाउंट के जरिए की है. हालांकि उन्होंने इतना बड़ा फैसला किस वजह से किया है, अभी तक इसके कारण के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. इस पद पर अब किसकी नियुक्ति हुई है इसके बारे में भी जानकारी सामने आ गई है.

publive-image

कुछ मीडिया खबरों की माने तो आरसीबी टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने इस पद को किसी निजी कारण की वजह से छोड़ने का फैसला किया है. उनकी जगह अब यह जिम्मेदारी टीम के डायरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) को सौंपी गई है. फिलहाल आगामी महीने से आइपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे. लेकिन, इससे पहले फ्रेंचाजियां अपने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की अनाउंसमेंट कर रहे हैं.

इन नए खिलाड़ियों को आरसीबी अपनी टीम में किया शामिल

publive-image

हाल ही में आरसीबी ने भी शनिवार को कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है, जो इस सीजन के बचे 31 मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. इस लिस्ट में स्पिनर वनिंदु हसारंगा को आस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा की जगह पर टीम में रिप्लेस किया गया है. वहीं दुष्मंता चमिरा को डैनियल सैम्स की जगह टीम में जगह मिली है. जबकि टिम डेविड को फिन एलन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है.

publive-image

साइमन कैटिच (Simon Katich) को लेकर अभी तक आरसीबी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है. बात करें टीम के प्रदर्शन की तो इस साल बैंगलोर ने बेहतरीन शुरूआत की थी. अंकतालिका में आरसीबी 10 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है. इस बार टीम का मुख्य फोकस इस लीग के खिताब पर कब्जा जमाना है.

आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर माइक हेसन आईपीएल 2021