सिमोन हार्मर ने काउंटी में रच दिया इतिहास, एक ही पारी में गेंदबाजी करते हुए झटके इतने विकेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सिमोन हार्मर ने काउंटी में रच दिया इतिहास, एक ही पारी में गेंदबाजी करते हुए झटके इतने विकेट

क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड अक्सर बनते और टूटते रहते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म के है, जिसके जरिए हर एक खिलाड़ी को अपना टैलेंट साबित करने का मौका मिलता है. हाल ही में ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है. उन्होंने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके लिए वो चारों तरफ चर्चा बटोर रहे हैं.

हार्मर ने डर्बी के खिलाफ रचा इतिहास

Simon Harmer

दरअसल काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले में डर्बीशायर और एसेक्स के बीच भिड़ंत हुई है. इस मुकाबले में गेंदबाजी करने उतरे हार्मर ने बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने एक ही इनिंग में 9 विकेट चटकाए और एक नया इतिहास रच दिया. दरअसल इस मैच में टॉस जीतकर डर्बी ने गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसेक्स की टीम ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 76 ओवर में 412 रन बनाते हुए पारी को घोषित कर दिया था.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सकी और एक के बाद एक सभी खिलाड़ी सिमोन हार्मर (Simon Harmer) का शिकार हुए. इस मुकाबले में 25.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 80 रन देकर 9 विकेट चटकाए. इस पारी में एक विकेट डैन लॉरेंस अपने नाम करने में सफल रहे. पूरी टीम को 146 रन पर ही हार्मर की आक्रामक गेंदबाजी ने ढेर कर दिया.

एक के बाद एक हार्मर की गेंद का शिकार हुए डर्बी के बल्लेबाज

publive-image

चेम्सफोर्ड में ग्रुप-1 के इस मुकाबले की पहली पारी में डर्बीशायर के लिए ब्रूक गेस्ट के बल्ले से (49) रन, वेन मैडसन ने (23) रन, एलेक्स ह्यूज ने (23) और डस्टिन मेल्टन ने (15) बनाए थे. इसके अलावा टीम की तरफ से एक भी खिलाड़ी दहाई के भी आंकड़े को नहीं छू सका और एक के बाद एक सभी खिलाड़ी बल्ला चलाने से पहले ही दम भर गए. डर्बी को पहला झटका एसेक्स हार्मर (Simon Harmer) ने 10 रन पर लुईस रीस को पवेलियन भेजकर दिया था.

दूसरी पारी में बिना खेले एसेक्स डर्बीशायर को फॉलोऑन दिया. तीसरे दिन के जारी इस खेल में डर्बी ने अच्छी शुरूआत की है. हालांकि टीम को पहला झटका लुईस के तौर पर लगा जब बिना खाता खोले वो फिर से पवेलियन लौट गए. लेकिन, बिली गोडलमैन और ब्रुक गेस्ट अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं. 1 विकेट के नुकसान पर दोनों ने 97 रन बना लिए हैं. लेकिन, अभी पहली पारी के मुताबिक डर्बी एसेक्स से 169 रन पीछे है. ब्रूक गेस्ट 56 रन पर तो वहीं कप्तान बिली गोडलमैन 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अपने देश की तरफ से भी प्रतिनिधितव कर चुके हैं हार्मर

publive-image

फिलहाल बात करें 32 साल के सिमोन हार्मर (Simon Harmer) की तो, अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए वो साउथ अफ्रीका की तरफ से 5 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इन 5 मैचों में उन्होंने कुल 20 विकेट झटके हैं. साल 2015 में उन्होंने आखिरी पर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला था. उस दौरान भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 78 रन देकर 4 विकेट झटके थे.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम