"नपा-तुला रह गया है उनका...", अब न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने भी Rishabh Pant को प्लेइंग-XI से बाहर करने की उठाई मांग

Published - 29 Nov 2022, 06:04 AM

Simon Doull on Rishabh Pant and Sanju samson

"नपा-तुला रह गया है उनका...", अब न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने भी Rishabh Pant को प्लेइंग-XI से बाहर करने की उठाई मांग∼

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डुल (Simon Doull) युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पंत अपनी खराब बैटिंग को लेकर इन दिनों लोगों के निशाने पर चढ़े हुए हैं. इसकी वजह लगातार उनके बल्ले से खराब प्रदर्शन है. ऐसे में अब लगातार उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है और उनकी जगह संजू सैमसन को जगह देने की वकालत हो रही है. इस लिस्ट में साइमन डुल का भी नाम शामिल हो गया है.

Simon Doull ने कहा पंत की जगह इस खिलाड़ी को दें मौका

Simon Doull

पिछले कुछ महीनों से संजू सैमसन बनाम ऋषभ पंत पर लगातार डिबेट देखने को मिल रही है. क्योंकि ऋषभ को खराब फॉर्म के चलते बार-बार मौके दिए जा रहे हैं. जबकि 60 की शानदार औसत से बैटिंग करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज किया जा रहा है.

न्यूजीलैंड दौरे पर संजू को टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया. जबकि वनडे सीरीज में पहले मैच में मौका देकर उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टीम मैनेजमेंट केस इस फैसले से कई दिग्गजों ने भी हैरानी जताई है. इस बारे में साइमन डुल (Simon Doull) ने पंत को बाहर कर संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की गुहार लगाते हुए क्रिकबज से कहा,

"ऋषभ पंत का रिकॉर्ड अब तक नपा-तुला रहा है. उन्होंने सिर्फ 30 गेम खेले हैं और उनका औसत 35 का है, स्ट्राइक रेट अच्छा है, लेकिन संजू सैमसन का 11 मैचों में औसत 60 का है. मुझे नहीं लगता कि वह किसी विकेटकीपर से कम हैं. मुझे लगता है कि वह भी एक अवसर के हकदार हैं.''

सैमसन और पंत में से किसके आंकड़े हैं बेहतर?

Sanju Samson Rishabh Pant

संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपिंग के साथ-साथ धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन पंत को लगातार मौके मिल रहे हैं, जिस पर वो खरा नहीं उतर पा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें स्क्वॉड में शामिल तक नहीं किया गया था. जबकि वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ को टी20 और वनडे सीरीज में लगातार मौके दिए जा रहे हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने सीमित ओवरों के 95 मैचों में आठ अर्धशतक और एक शतक के साथ कुल 1842 रन बनाए हैं. इस बीच सैमसन ने पंत की तुलना में बहुत कम मैच खेले हैं. उन्होंने 27 मैचों में 626 रन बनाए हैं, लेकिन एकदिवसीय मैचों में उनका औसत बहुत अधिक है। ऋषभ ने जहां 35 की औसत से रन बनाए हैं, तो वहीं सैमसन का औसत 66 का है.

यह भी पढ़ें:- FIFA वर्ल्ड कप के आगे कुछ भी नहीं है IPL, फीफा के एक मैच के टिकट में उठा लेंगे पुरे आईपीएल का लुत्फ़

Tagged:

rishabh pant NZ vs IND 2022 Simon Doull Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.