MP vs SKM: क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने। इनमें से कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है, जिन्हें आज के वर्तमान समय में तोड़ा जाना बेहद मुश्किल साबित होता हुआ नजर आ रहा है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 498 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैड क्रिकेट टीम के नाम है। इन्होंने यह जादूई आंकड़ा नीदरलैंड की टीम के विरूद्ध छुआ था।
ऐसे ही भारत की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के एक मुकाबले में सिक्किम की टीम मध्यप्रदेश (MP vs SKM) के खिलाफ महज 6 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इसके साथ ही तकरीबन 212 साल पुराना रिकार्ड टूट गया है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकार्ड "द बीएस" की 'टीम के नाम था। द बीएस की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 12 जून 1810 को 6 रन पर ऑलआउट हुई थी।
9 खिलाड़ी हुए शून्य पर आउट
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 21 दिसंबर 2022 को मध्य प्रदेश और सिक्किम (MP vs SKM) के बीच खोलवड़ जिमखाना ग्राउंड में मुकाबला खेला गया था। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब कोई टीम महज 6 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो हुई। इस मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान मध्यप्रदेश के गेंदबाजो ने कमाल का प्रदर्शन कर यह कारनामा अपने नाम किया।
इस पारी में सिक्किम के 1, 2, 3 नहीं बल्कि 9 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। विकेटकीपर बल्लेबाज अवनीश ने सबसे ज्यादा 4 रनों की पारी खेली। पूरी टीम मुकाबले में ढ़ाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। मध्यप्रदेश की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट गिरीराज शर्मा ने लिए। उन्होंने 5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन ही खर्च किया। उनके अलावा 4 विकेट आलिफ हसन ने चटके।
पारी और 365 रनों से जीता मुकाबला
मध्यप्रदेश और सिक्किम (MP vs SKM) के बीच खेले गए मुकाबले में एमपी के कप्तान मनाल चौहान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे बल्लेबाजो ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सटीक ठहराया। पहली पारी में एमपी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए।
इस पारी में सबसे ज्यादा 170 रनो की पारी कप्तान मनाल के बल्ले से निकली। वहीं पहली पारी का पीछा करने उतरी सक्किम की टीम सिर्फ 43 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद एमपी ने सिक्किम को फॉल-ऑन दिया। इसके बाद मध्य प्रदेश ने इस मुकाबला में 365 रन और एक पारी से जीत हासिल की।