इधर पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, उधर जिम्बाब्वे ने मचाया भौकाल, सिकंदर रजा ने 237 के स्ट्राइकरेट से ठोके 82 रन

Published - 26 Oct 2023, 10:07 AM

इधर पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, उधर जिम्बाब्वे ने मचाया भौकाल, Sikandar Raza ने 35 गेंदों में ठोके 82...

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) इन दिनों नामीबिया दौरे पर हैं। इस टूर में दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसी बीच सिकंदर रज़ा ने अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा और तूफ़ानी पारी खेल डाली। नामीबिया के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Sikandar Raza) जमकर रन बटोरें।

Sikandar Raza ने मचाया धमाल

Sikandar Raza

25 अक्टूबर को नामीबिया और जिम्बाब्वे के पांच मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। विंढोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई नामीबिया टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।

जवाब में जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नही रही। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने धूम मचा दी। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली। सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने 234 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और तीन चौकों-नौ छक्कों की मदद से 35 गेंदों मे 82 रन जड़ दिए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल

PAK vs AFG

जहां एक तरफ जिम्बाब्वे की टीम नामीबिया के खिलाफ धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम की पाकिस्तान टीम की आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हालत खराब होती दिख रही है। इस टूर्नामेंट में पाक खिलाड़ियों का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है।

पाकिस्तान ने विश्व कप के पांच मुकाबले खेले हैं, इस दौरान वह दो मैच ही जीत सकी और बाकी तीन में उसको शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेली है। इस प्रदर्शन के चलते पाक टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

Sikandar Raza ZIM vs NAM T20 ZIM vs NAM
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर