Deepak Chahar: टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अधिकतर टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. वहीं स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर को भी हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था, लेकिन वे खासा प्रभावित नहीं कर सके. अब ऐसा लग रहा है कि दीपक चाहर का करियर खत्म हो सकता है और उनकी जगह पर 33 साल के धाकड़ गेंदबाज़ को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है, जो इन दिनों घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.
Deepak Chahar के रिप्लेसमेंट का ऐलान!
भारतीय टीम में दीपक चाहर वैसे तो स्थाई रूप से मौका बनाने में अब तक असफल रहे हैं. हालांकि जब भी भी उन्हें मेन इन ब्लू के लिए मौका दिया जाता है तो वे औसतन प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले में उन्हें मौका दिया गया, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन खर्च किए.
उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर 2 विकेट लिए थे. इसके अलावा दीपक अपनी फिटनेस को लेकर भी संघर्ष करते रहते हैं. अक्सर वे चोटिल रहते हैं. इस लिहाज़ से अब अजीत अगरकर उन्हें भारतीय टीम में कम ही मौके दे सकते हैं और उनकी जगह पर घातक गेदंबाज़ की एंट्री हो सकती है.
एक बार फिर इस घातक गेंदबाज़ की हो सकती है वापसी
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ सिद्धार्थ कॉल की, जो इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि वे विजय हज़ारें ट्रॉफी 2023 में अपनी प्रतिभा का हुनर बाखूबी दिखा रहे हैं. अब तक उन्होंने इस प्रतियोगित में कुल 6 मैच खेले हैं और शानदार प्रदर्शन किया है.
पहले मैच में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 2 विकेट, दूसरे मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ4 विकेट, वहीं गोवा के खिलाफ 2 विकेट, इसके अलावा तमिलनाडु और नागालैंड के खिलाफ कॉल ने 5-5 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 6वें मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया. सिद्धार्थ ने अब तक 6 मैच में 19 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उनके धारदार गेंदबाज़ी को देखते हुए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
4 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला है मौका
सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 27 फरवरी साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वे लगभग चार से भारतीय टीम से दूर हैं. भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलते हुए कॉल ने एक भी विकेट नहीं झटके हैं. वहीं 3 टी-20 मैच में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह