नंबर-1 ODI बल्लेबाज बनकर शुभमन गिल घमंड में हुए चूर, बड़ा बयान देकर बाबर आजम को दिखाया आईना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
नंबर-1 ODI बल्लेबाज बनकर Shubman Gill घमंड में हुए चूर, बड़ा बयान देकर बाबर आजम को दिखाया आईना

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बीते दिन से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें वनडे बैटिंग रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। लेकिन इस वजह से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है। विश्व का नंबर-1 बल्लेबाज बना जाने के बाद शुभमन गिल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसको सुनकर सब हैरान रह गए। उनका (Shubman Gill) यह बयान बाबर आजम को आईना दिखाने से कम नहीं है।

Shubman Gill का बड़ा बयान

Shubman Gill

दरअसल, बुधवार यानी 8 नवंबर को आईसीसी ने वनडे रैंकिंग का ऐलान किया। इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले। इसी कड़ी में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बाबर आजम को पछाड़ते हुए नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया। वहीं, एकदिवसीय क्रिकेट का नंबर-1 बल्लेबाज बन जाने के बाद शुभमन गिल ने बयान दिया कि वह भारत के लिए ऐसा प्रदर्शन करके खुश हैं। साथ ही उनका मानना है कि उनका अभी तक टीम के लिए काम खत्म नहीं हुआ है। शुभमन गिल ने बताया,

"यह बहुत अच्छा लगता है। एक बच्चे के रूप में आप हमेशा अपने देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होना हमेशा अद्भुत होता है। भारत के लिए खेलने की इस भावना को मैं वास्तव में शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। लेकिन मेरा काम अभी तक खत्म नहीं हुआ है।" 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऐसा रहा है Shubman Gill का प्रदर्शन

publive-image

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह भले ही टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सके, लेकिन इसके बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की। दूसरी ओर, बाबर आजम ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। शुभमन गिल ने छह मुकाबलों की छह पारियों में 216 रन बनाए हैं। 36.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 30 चौके और पांच छक्के निकले हैं। वहीं, अगर बात की जाए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तो उन्होंने 40.28 की एवरेज से आठ मैच में 282 रन जड़े।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team babar azam भारतीय क्रिकेट टीम shubman gill