रोहित शर्मा की टेस्ट में जगह लेने को तैयार है शुभमन गिल का छोटा भाई, हर दूसरे मैच में शतक जड़ने का रखता है दम

रोहित शर्मा खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. सिडनी टेस्ट में ड्रॉप किए जाने के बाद शुभमन गिल चुना गया. लेकिन गिल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ऐसे में रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर गिल के छोटे भाई को चुना जा सकता है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma की टेस्ट में जगह लेने को तैयार है शुभमन गिल का छोटा भाई, हर दूसरे मैच में शतक जड़ने का रखता है दम

Rohit Sharma की टेस्ट में जगह लेने को तैयार है शुभमन गिल का छोटा भाई, हर दूसरे मैच में शतक जड़ने का रखता है दम Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. उन्होंने BGT में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. जिसकी वजह से उन्हें सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया. उनकी जगह शुभमन गिल को चुना गया. मगर, गिल इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और 20 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर गिल के छोटे भाई को रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है जो बड़ी- बड़ी पारिया खेलने का आदी है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया में आने वाले एक से दो सालों में कई खिलाड़ियों के संन्यास की खबरे सामने आ सकती है. आर अश्विन संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में खराब फॉर्म में जूझ रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. क्योंकि, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में दहाई के आंकड़े में ही सिमटकर रहे गए. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हिटमैन सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं. 

शुभमन गिल  के छोड़ भाई को रिप्लेसमेंट 

शुभमन गिल के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट बनने का सुनहरा मौका था. लेकिन, उन्होंने इस अवसर को गंवा दिया. क्योंकि, रोहित शर्मा के ड्रॉप किए जाने के बाद शुभमन की वापसी हुई. मगर वह सिडनी टेस्ट में टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.

ऐसे में भविष्य में चयनकर्ता उनके मुंह बोले छोटे भाई साई सुदर्शन को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकते हैं. उन्हें पिछले साल वनडे में डेब्यू का मौका मिला था. जिसमें सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 62 की औसत से 127 रन बनाए. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा के बाहर होने पर टेस्ट में भी चांस दिया जा सकता है. 

सुदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में है शानदार आंकड़े

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. उनका हालिया फॉर्म शानदार है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 213 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 41.44 का औसत हैं. लाल बॉल क्रिकेट खेलने के आदी है. सुदर्शन 28 मैचों की 47 पारियों में 1948 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले. 

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह

shubman gill Sai Sudarshan Rohit Sharma