ये 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में पलट देंगे टीम इंडिया की किस्मत, 12 साल बाद ट्रॉफी पक्की!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill Virat Kohli and jasprit bumrah will be key players in World Cup 2023

भारतीय टीम को सितंबर-नवंबर में एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) खेलना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है। खबर हैं कि इस मेगा इवेंट के लिए बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी जीते हुए दस साल हो गए हैं।

साल 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से टीम और भारतीय फैंस आईसीसी की ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान भारत सेमीफाइनल और फाइनल में तो गया लेकिन खिताबी जीत दर्ज करने में नाकाम रही।

वहीं, एक बार फिर फैंस के दिल में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद जग गई है। ऐसे में आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नजर इन खिलाड़ियों पर....

Team India को ODI World Cup 2023 का खिताब दिला सकते हैं ये खिलाड़ी

शुभमन गिल

Shubman Gill: odi world cup 2023

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। बीते महीनों में उनके बल्ले से कई विस्फोटक पारियां देखने को मिली है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने भारत के लिए खूब रन बटोरे हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है।

शुभमन गिल ने साल 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट के दुनिया पर पहला कदम रखा था।इस प्रारूप के उन्होंने 24 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1311 रन बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक, चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। हालांकि, इस साल उन्होंने 9 मैच में 624 रन बनाए हैं।

इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। 2023 में शुभमन गिल ने वनडे में डबल सेंचुरी भी बनाई है। इन आंकड़ों के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वनडे विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, धवन-संजू की वापसी, रिज़र्व में 4 खिलाड़ियों को बड़ा मौका

विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली का एकदिवसीय करियर बेहद ही शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने खूब धमाल मचाया है। वह भले ही वनडे में दोहरा शतक नहीं जड़ पाया लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कई विस्फोटक पारियां देखने को मिली हैं।

अपनी धमाकेदार बल्लेबाज के दम पर उन्होंने भारत को बहुत से मैच जिताए हैं। लगभग ढाई साल तक आउट ऑफ फ़ॉर्म रहने के बाद किंग कोहली अपनी लय खोज चुके हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने वापसी की।

साल 2023 में भी उन्होंने दो सेंचुरी बनाते हुए 9 मैच में 427 रन बनाए। विराट कोहली अब तक वनडे क्रिकेट के 274 मैच खेल चुके हैं। जहां उन्होंने 12898 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं। इसमें उन्होंने 26 शतक और 65 अर्धशतक ठोके हैं।

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को किसी भी तरह के पहचान की जरूरत नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजतर्रार गेंदबाजी कर उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों का विकेट लिया है। लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें कई बार क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।

साल 2022 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में उनके चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह ब्रेक पर हैं। इस इंजरी के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2022, एशिया कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं बन सके। इसके अलावा उन्हें आईपीएल 2023 में भी एक्शन में में नहीं देखा गया।

लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं। लिहाजा, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वह उपलब्ध होंगे और मेगा इवेंट में टीम के गेंदबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। जसप्रीत बुमराह ने 72 एकदिवसीय मुकाबलों में 70 विकेट अपने खाते में दर्ज की हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औक़ात, लगातार 5 मुक़ाबलों में बुरी तरह चटाई धूल

Virat Kohli jasprit bumrah shubman gill ICC ODI World Cup 2023