New Update
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका (IND vs SL) में भी सीरीज जीत का परचम लहरा दिया है। बीत रविवार को दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें भारत ने डकवर्थ लूइस नियम के मुताबिक 7 विकेटों से जीत हासिल की, साथ ही सीरीज में भी अजेय बढ़त हासिल कर ली।
अब आखिरी मुकाबला कल यानि 30 जुलाई को खेला जाने वाला है। लेकिन इससे पहले भारत (IND vs SL) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। क्योंकि एक खूंखार बल्लेबाज के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
IND vs SL: तीसरे टी20 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
- दूसरे टी20 में टीम इंडिया को मजबूरन एक बदलाव किया गया। उपकप्तान शुभमन गिल को गर्दन में खिचाव के चलते प्लेइंग एलेवन से बाहर रखा गया था।
- उनकी जगह पर संजू सैमसन को ओपन करने का मौका दिया गया था। जो की बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर चलते बने थे। इसके बावजूद संजू को एक और चांस मिल सकता है।
- जानकारी के अनुसार शुभमन को अभी पूर्ण रूप से ठीक होने में 2/3 दिन का समय लग सकता है। अगर उपकप्तान ठीक नहीं हो पाते हैं तो सैमसन को एक और बार ओपन करने का मौका मिल सकता है।
संजू सैमसन पर भी लटकी तलवार
- संजू सैमसन पर लगातार तलवार लटक रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका चयन हुआ था। लेकिन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
- फिर जिम्बाब्वे सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में एक फिफ्टी जड़ी, इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ बतौर विकेटकीपर पहली पसंद नहीं माना गया।
- किस्मत के सहारे शुभमन के चोटिल हो जाने के बाद जैसे तैसे मौका मिला तो संजू पहली गेंद पर ही अपना विकेट दे आए। ऐसे में अब आगे आने वाले मौकों पर उन्हें अपने आप को पूरी तरह से साबित करना होगा।
- नहीं तो ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में अन्य विकेटकीपर टी20 में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
T20 सीरीज पर भारत का दबदबा
- बात की जाए मौजूदा सीरीज की तो भारत का श्रीलंका (IND vs SL) के ऊपर दबदबा कायम है।
- पहले मैच में 212 रन लगाकर मेहमानों ने 43 रन से बड़ी हासिल की थी। तो दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, एक बार फिर टॉप-3 के शानदार आगाज के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई।
- 15 ओवर तक 130 रन बनाने के बाद 20 ओवर खेलने के बावजूद 161 रन ही बना पाई। बारिश के खलल के चलते भारत की पारी को 8 ओवर में समेट दिया गया।
- जिसमें 72 रन बनाने थे, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने 6.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।