"अब तेरा गुस्सा कहां गया", वर्ल्ड कप में फ्लॉप होने पर शुभमन गिल ने उड़ाया मोहम्मद सिराज का मजाक, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India (44)

Shubman Gill: विश्व कप 2023 में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ काफी संर्घष करते दिखे. टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिरज और जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश का पहला विकेट गिराने में असफल रहे.

हालांकि बाद में दोनों को 2-2 सफलता मिली. अब तक विश्व कप 2023 में मोहम्मद सिराज का वह एग्रेशन देखने को नहीं मिला है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इस बात का मज़ाक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑन कैमरा उड़ाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shubman Gill ने उड़ाया सरेआम मज़ाक

Shubman Gill (2)

बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीत जाने के बाद बीसीसीआई ने एक खूबसूरत वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) इस वीडियो में सबसे सवाल पूछ रहे हैं. वह पहले रोहित शर्मा के पास गए. उसके बाद उन्होंने मोहम्मद सिराज का रुख किया.

जहां पर गिल ने सिराज से मज़ाकिया अंदाज़ से पूछा कि “तेरा वह वाला एग्रेशन कहां गया, पहले तू बल्लेबाज़ों को आंख दिखाता था, अब ऐसा नहीं करता है? सिराज ने भी इस सवाल का मज़ेदार जवाब देते हुए कहा कि "आज कल तू मेरे आस-पास फील्डिंग नहीं कर रहा है इसलिए मेरा एग्रेशन कम हो गया". बहरहाल इस मज़ेदार वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

कैसा रहा है Mohammed Siraj का हालिया प्रदर्शन ?

Mohammed Siraj

विश्व कप 2023 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन फीका रहा है. उन्होंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ1 विकेट अपने नाम किया था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें विकेट नहीं मिला. इसके अलावा तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने विश्व कप 2023 में अब तक 4 मैच खेलते हुए 5 विकेट अपने नाम किया है.

एशिया कप 2023 में किया था कमाल

Mohammed Siraj (3)

एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किया था, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी पर आसानी के साथ कब्ज़ा जमाया. उन्होंने एशिया कप 2023 में 4 मैच खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें; वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने रातोंरात इस खिलाड़ी को भेजा टीम इंडिया से जुड़ने का संदेश

shubman gill Mohammed Siraj IND vs BAN World Cup 2023