"ये इंडिया का बाबर है", फाइनल में सिर्फ 4 रन बनाकर OUT होने पर ट्रोल हुए शुभमन गिल, फैंस ने जमकर लगाई लताड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये इंडिया का बाबर है", फाइनल में सिर्फ 4 रन बनाकर OUT होने पर ट्रोल हुए Shubman Gill, फैंस ने जमकर लगाई लताड़

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 कुछ खास नहीं रहा है। वह टूर्नामेंट में अपने कद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा है। उनकी (Shubman Gill) इस परफ़ोर्मेंस ने भारतीय फैंस का काफी दिल दुखाया, जिसके चलते शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया और खूब मजे लिए।

सस्ते में आउट हुए Shubman Gill 

shubman gill

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ ने बल्लेबाजी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ खास नहीं कर सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।

हुआ यह कि, टीम इंडिया की पारी का पांचवां ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने शुहमन गिल को डाली। उनकी गुड लेंथ पर कराई गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉर्ट आर्म जैब लगाने का प्रयास किया। लेकिन बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के निचले भाग को लगती हुई मिड ऑन की ओर हवा में चली गई।

वहां तैनात फील्डर एडम जैम्पा ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ ली। इसी के साथ शुभमन गिल की पारी का अंत हुआ और वह 4 रन ही बना सके। शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Shubman Gill को फैंस ने किया जमकर ट्रोल 

https://twitter.com/siappaa_/status/1726162300070223988

https://twitter.com/courage_doggo/status/1726162321557627313

https://twitter.com/VEDANT_2401/status/1726162464923176988

https://twitter.com/shivamget07/status/1726162529490178159

indian cricket team ind vs aus World Cup 2023