"अब हम फाइनल खेलेंगे", RCB को रौंदकर शुभमन गिल ने भरी हुंकार, धोनी की CSK को दे डाली बड़ी चेतावनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"अब हम फाइनल खेलेंगे", RCB को रौंदकर Shubman Gill ने भरी हुंकार, धोनी की CSK को दे डाली बड़ी चेतावनी

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 197 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और अंक तालिक में 2 अंक को बटोर लिया. गुजरात टाइटंस ने लीग का 10वें मुकाबले को अपने नाम किया और 20 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है. बहरहाल इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill)ने शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. शुभमन गिल की आतिशी पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

शुभमन गिल की आंधी में उड़ी बैंगलौर

publive-imageसलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस सीज़न विरोधियों पर कहर बनकर गरज रहे हैं. उन्होंने सीज़न का दूसरा शतक जमाया. आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने 104 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 52 गेंद में 104 रन बनाए. शुभमन गिल की इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल हैं. शुभमन ने दमदार प्रदर्शन के दम पर मैच में समां बांध दिया. हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच बनेन के बाद शुभमन ने अपनी शानदार फॉर्म पर बात की.

मैं अच्छी फॉर्म में चल रहा हूं- शुभमन

publive-imageशुभमन गिल को शानदार शतक जमाने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के  खिताब से नवाज़ा गया. इसके बाद उन्हेंने अपनी शादार फॉर्म पर चर्चा की और आगे की रणनीतियों पर भी बात की. साथ ही उन्होंने क्वालीफायर-1 से पहले चेन्नई को भी बड़ी चेतावनी दे दी. उन्होंने कहा

मैं एक अच्छे शेप में हूं. आईपीएल के पहले हाफ में मैं 40 या 50 के स्कोर बना रहा था. शुक्र है कि अंत तक मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. आपको टी-20 क्रिकेट में शॉट खेलने की ज़रूरत है. आपको इरादा रखना है और खुद को लगाते रहना है. नई गेंद थोड़ी पकड़ में थी इसलिए बल्लेबाज़ी करना आसान हो गया था. गेंद गिली भी हो रही थी और आरसीबी के स्पिनरों को गेंद करने में मुश्किल हो रही थी.

"जब विजय संकर क्रीज पर आए तो वह गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे थे. तब मैंने उसे कहा कि वह अपनी शेप को बनाए रखे और उसे सही समय पर इस्तेमाल करे. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह जानना ज़रूरी है कि आप किस तरह के खिलाड़ी हैं और फिर उस पर बढ़ना जारी रखें. सीएसके के साथ खेलना रोमांचक होने वाला है. उनकी बल्लेबाज़ी के लिए हमारे पास गेंदबाज़ी आक्रमण तगड़ा है. उम्मीद करता हूं कि हम दूसरी बार फाइनल में पहुंचेगे".

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को अगले साल रिलीज़ कर देगी राजस्थान रॉयल्स, पूरे सीजन डुबोई टीम की नईया

shubman gill RCB vs GT IPL 2023