शुभमन गिल का टी20 करियर चढ़ा भेंट, इस ओपनर बल्लेबाज ने हमेशा के लिए खत्म किया करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
abhishek sharma, team india, bangladesh cricket team, shubman gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का भविष्य का स्टार बल्लेबाज माना जा रहा है. उन्हें भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर की विरासत का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. इतना ही नहीं गिल को भारत के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है. यही वजह है कि उन्हें भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मौका मिलता है.

लेकिन बीसीसीआई द्वारा हाल ही में लिए गए एक फैसले से गिल का टी20 करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया में एक ऐसे होनहार ओपनर को मौका दिया है, जो गिल का करियर खत्म करने का दम रखता है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले ये जान लेते हैं

Shubman Gill के टी20 करियर के लिए ये खिलाड़ी बना है खतरा

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत को व्यस्त टेस्ट शेड्यूल के चलते मौका नहीं दिया गया.

बीसीसीआई ने गिल की जगह अभिषेक शर्मा को ओपनर के तौर पर चुना. यही एक खिलाड़ी है, जो टी20 के लिए टीम इंडिया में गिल की जगह के लिए खतरा बन सकता है.

बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा को मौका दिया

मालूम हो कि अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से काफी तूफानी खेल दिखाया था. उनका प्रदर्शन इतना खतरनाक रहा कि उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड से होने लगी. क्योंकि अभिषेक ने आईपीएल में भी ओपनिंग करते हुए इतना निडर और तूफानी प्रदर्शन किया था, जिससे गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे.

सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में तूफानी खेल दिखाया था. ज्ञात हो कि अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. इस दौरे पर गिल ने भारत की कप्तानी की थी और 4-1 से जीत दर्ज की थी.

अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी खतरनाक और तूफानी

अगर आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 484 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 204.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. अभिषेक ने 42 छक्के लगाए थे, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2012 में 58 छक्के लगाए थे. आंकड़े बता रहे हैं कि अभिषेक कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों में 31 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से कुल 124 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की जगह रियान पराग को मिला मौका

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा को टीम में वापसी के लिए करना होगा 2 साल का इंतजार, इस ओपनर की वजह से फिजूल में हो रहा करियर बर्बाद

team india abhishek sharma bangladesh cricket team shubman gill IND vs BAN