शुभमन गिल ने बचाई विराट कोहली की लाज, वर्ल्ड कप के बीच बड़ी अनहोनी को टाला, कर दिया ये बड़ा कारनामा

Published - 08 Nov 2023, 11:50 AM

Shubman Gill ने बचाई Virat Kohli की लाज, वर्ल्ड कप के बीच बड़ी अनहोनी को टाला, कर दिया ये बड़ा कारनामा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धमाकेदार वापसी की। शुरुआती मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसी बीच शुभमन गिल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसी बीच उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक महान रिकॉर्ड टूटने से बचा लिया। चलिए इस लेख के माध्यम से विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा?

Shubman Gill ने बचाई विराट कोहली की लाज

Virat Kohli and Shubman Gill

दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने वनडे बैटिंग रैंकिंग का ऐलान किया, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। लेकिन इसमें सबसे तगड़ा झटका पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लगा है। क्योंकि भारतीय धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धुआंधार प्रदर्शन कर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसलिए बाबर आजम को दूसरे नंबर पर जाना पड़ा। इसी के साथ वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूके गए। हालांकि, शुभमन गिल के पहले स्थान पर जाने से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli के नाम है बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli

गौरतलब है कि शुभमन गिल के नंबर-1 पर जाने की वजह से बाबर आजम को दूसरे स्थान पर जाना पड़ा। 950 दिनों के बाद बाबर आजम की एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में बादशाहत खत्म हुई है। हालांकि, इस कारण वह एक महान रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए।

दरअसल, अगर बाबर आजम कुछ दिन और पहले स्थान पर बने रहते तो वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक पहला स्थान हासिल करने वाले बल्लेबाजों में से एक बन जाते। बता दें कि इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (1748), माइकल बेवन (1259), विराट कोहली (1258), डीन जोन्स (1146) और ब्रायन लारा (1049) हैं। लिहाजा, शुभमन गिल के नंबर-1 पर चले जाने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohl) का रिकॉर्ड टूटने से बच गया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

shubman gill Virat Kohli World Cup 2023 babar azam
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर