New Update
ZIM vs IND टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। मंगलवार तड़के टीम ने हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ उड़ान भरी। लेकिन टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक जिम्बाब्वे नहीं पहुंचे हैं। हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल ZIM vs IND टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या ये अटकलें सही हैं या नहीं?
Shubman Gill हुए ZIM vs IND टी20 सीरीज से बाहर?
- भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज छह जुलाई से होगा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रृंखला के पांचों मुकाबले खेले जाएंगे।
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है। इसके लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं ने ZIM vs IND टी20 सीरीज के लिए एक दम नई टीम तैयार की है।
- इसकी कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। इसलिए फैंस की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं।
इस वजह से जिम्बाब्वे नहीं पहुंचे हैं Shubman Gill
- हालांकि, ZIM vs IND के शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल के सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने भारतीय टीम और हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे के लिए उड़ान नहीं भरी है।
- जहां पूरी खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं, वहीं शुभमन गिल अभी तक टीम से दूर है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है, क्योंकि शुभमन गिल जल्द ही टीम से जुड़ेंगे।
- समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय ब्रेक पर हैं। इसलिए वह जिम्बाब्वे नहीं पहुंचे हैं। युवा बल्लेबाज अमेरिका में छुट्टियों के मजे ले रहे हैं।
अमेरिका में हैं Shubman Gill
- शुभमन गिल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मुख्य टीम में नहीं चुना गया। उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली थी। ऐसे में वह टीम इंडिया के साथ पहले अमेरिका गई।
- लेकिन ग्रुप स्टेज के खत्म हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें टीम से रिजिल कर दिया था। इसके बाद से ही वह वहां पर मौजूद हैं। हालांकि, वह जल्द ही जिम्बाब्वे पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे।
- ZIM vs IND टी20 सीरीज के लिए दो बार टीम इंडिया में बदलाव किए गए हैं। पहले नीतिश कुमार रेड्डी के चोटिल हो जाने के बाद शिवम दुबे की पूरी सीरीज के लिए टीम में एंट्री हुई थी।
इन तीन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
- वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के बारबाडोस में फंसे होने की वजह से बीसीसीआई ने इन तीनों खिलाड़ियों को शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर कर दिया है।
- तूफान के कारण से टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम भारत नहीं लौट पाई है। लिहाज, भारतीय बोर्ड ने पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के तौर पर टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां