भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा, अगली पारी में हम 250 से ज्यादा का स्कोर बनाएंगे

author-image
पाकस
New Update
मैच से पहले Shubman Gill ने साथी खिलाड़ियों के सामने Ishan Kishan को मारा थप्पड़, वायरल हुई हैरान करने वाली VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम सिर्फ 217 रनों पर ही सिमट गई। ऐसे में कई लोगों का कहना है कि टीम इंडिया के लिए यह बहुत दिक्कतों वाली बात है। क्योंकि टीम इंडिया लगातार पांच बार 250 का आंकड़ा पार करने से चूक गई है और जब भी ऐसा हुआ है वो मैच जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पक्ष में बयान दिया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन में चल रहे फाइनल मुकाबले में मौसम दोनों टीमों से ज्यादा ताकतवर साबित हो रहा है। पहले दिन तो बारिश की वजह से एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी थीं। जबकि दो दिन तो ख़राब लाइट की वजह से मैच को पहले ही रोक देना पड़ा। जबकि कल के अंत सेशन में तो भारतीय टीम हावी भी हो रही थी।

ले सकते थे रॉस टेलर और केन के विकेट : Shubman Gill

Shubman Gill)

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का कहना है कि कल भले ही ख़राब रोशनी की वजह से मैच को रोक देना पड़ा। लेकिन, अगर हमे कुछ और गेंदें मिल जातीं तो टीम के अनुभवी रॉस टेलर से हमे छुटकारा भी मिल सकता था। उसके ठीक पहले डेवोन कांनवे का विकेट गिर चुका था।

शुभमन का मानना है कि इस गीली पिच पर हर एक विकेट और गेंद बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में कांनवे का विकेट गिरने के बाद हमारे पास बहुत अच्छा मौका था। अगर हमें कुछ और ओवर मिल गए होते तो रॉस टेलर और केन विलियमसन दोनों के ही विकेट मिल सकते थे। ये दोनों बल्लेबाज एक तो बहुत अनुभवी हैं और क्रीज पर नए भी थे।

हमने ज्यादातर टी20 और वनडे मैच ही खेले : Shubman Gill

publive-image

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का कहना है कि 2020 में हमने जब न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेला थे. तब से अभी के हालात बहुत ही अलग हैं। क्योंकि इस बीच हमने टी20 और एकदिवसीय मैचों पर ज्यादा ध्यान दिया है। ऐसे में हमे ज्यादा तैयारी का समय नहीं मिल सका, शायद इसीलिए 250 का आंकड़ा हम नहीं छू सके।

पहली पारी में हमने शुरुआत तो अच्छी की थी और उस लय को बरकरार नहीं रख सके। साथ ही आउटफील्ड भी थोड़ी गीली थी। लेकिन, अगर हमें दूसरी पारी में अच्छा खासा समय मिला तो हम जरुर 250 का आंकड़ा पार के लेंगे। साथ ही काइल जैमिसन ने जिस तरह से 5 विकेट झटके वो प्रशंसनीय है।

भारतीय क्रिकेट टीम केन विलियमसन शुभमन गिल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम काइल जैमिसन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021