शुभमन गिल ने रिलेशनशिप को लेकर अब किया बड़ा खुलासा, बताया क्या है सच्चाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी, शुभमन गिल कर सकते हैं जल्द ही टीम इंडिया व केकेआर की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी बल्लेबाजी के लिए जितने चर्चित रहते हैं। उतना ही उन्हें कथित तौर पर सारा तेंदुलकर के साथ भी सोशल मीडिया पर अटेंशन दी जाती है। लेकिन अब गिल ने खुलासा किया है कि वह सिंगल हैं और आगे भी इस बारे में उनका कोई विचार नहीं है। मगर गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है।

Shubman Gill हैं सिंगल

shubman gill

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर Shubman Gill का पिछले काफी वक्त से सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ा जाता रहा है। लेकिन अब इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल ने खुद अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया है। इंस्टाग्राम पर जब एक फैन ने गिल से पूछा कि, क्या वह सिंगल हैं, तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि, हां  मैं सिंगल है। निकट भविष्‍ट में भी इसकी कोई योजना नहीं है।

सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ता है नाम

शुभमन गिल का नाम सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते पर कोई जवाब नहीं दिया है। मगर उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज को देखते हुए ऐसा माना जाता है कि दोनों के बीच कुछ तो है, जो वह छिपा रहे हैं। असल में दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें उस वक्त चर्चा में आईं।

जब उन्होंने एक जैसे कैप्शन के साथ तस्वीरें अपलोड की, इसके बाद क्या था, फैंस ने अपना दिमाग लगाना शुरु कर दिया, तो पता चला कि सारा, गिल के परिवार वालों को भी फॉलो करती हैं। तभी से गिल और सारा का नाम एक साथ जोड़ा जाता है। जनवरी में जब गाबा में Shubman Gill ने 91 रन बनाए थे, तो फैंस सारा को सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आए थे।

इंग्लैंड जाने के लिए तैयार गिल

Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिला था और उन्होंने मौके को अच्छी तरह भुनाया था। फिलहाल वह मुंबई में इंग्लैंड रवाना होने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ क्वारेंटीन अवधि पूरी कर रहे हैं। वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि गिल को रोहित शर्मा के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

सचिन तेंदुलकर शुभमन गिल भारत बनाम इंग्लैंड कोरोना वायरस सारा तेंदुलकर