"अब मैं इस टीम को...", गुजरात टाइटंस का कप्तान बनते ही शुभमन गिल के बदले तेवर, हार्दिक पंड्या को दिखाया आईना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अब मैं इस टीम को...", गुजरात टाइटंस का कप्तान बनते ही Shubman Gill के बदले तेवर, हार्दिक पंड्या को दिखाया आईना

Shubman Gill: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है। बीते दिन यानी 27 नवंबर को नीता अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एमआई ने गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड किया है। इसके बाद आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम ने शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया है। आइए जानते हैं कि यह जिम्मेदारी मिलने पर उनका (Shubman Gill) क्या कहना है?

Shubman Gill ने कप्तान बनने के बाद दिया बयान

Shubman Gill

दरअसल, 28 नवंबर को मुंबई इंडियंस ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हो गई है। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने का फैसला किया है। लिहाजा,  हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस टीम की कमान सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी हासिल करने के बाद उन्होंने बयान दिया कि वह इससे काफी खुश हैं। उन्होंने (Shubman Gill) कहा,

"मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे पास दो सीजन बहुत शानदार रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

पहली बार करेंगे Shubman Gill कप्तानी 

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) का आईपीएल में प्रदर्शन कमाल का रहा है। आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। इतना ही नहीं, शुभमन गिल आईपीएल के 15वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे थे। युवा बल्लेबाज ने अब तक टूर्नामेंट की 88 पारियों में कुल 2790 रन बना हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भई निकले हैं। शुभमन गिल की सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन है। इस प्रदर्शन की वजह से ही शुभमन गिल को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team hardik pandya भारतीय क्रिकेट टीम shubman gill