Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया फैंस को उम्मीद थी कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बड़ी पारी खेलेंगे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सेमीफाइनल में 80 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले गिल बल्ला फाइनल मुकाबले में खामोश रहा. ये बल्लेबाज इस अहम मैच में सस्ते में आउट हो गया. आईए गिल की विकेट पर डालते हैं नजर...
यूं गिरा Shubman Gill का विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारतीय पारी की शुरुआत हुई तो पूरे टूर्नामेंट की तरह रोहित शर्मा बड़े शॉट खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) शांत थे. पारी का पांचवां ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए. स्टार्क के ओवर की दूसरी शॉर्ट पिच गेंद को गिल सीधे एडम जैंपा के हाथ में खेल बैठे. इसी खराब शॉट के साथ 7 गेंदों में खेली गई उनकी 4 रन की पारी समाप्त हो गई.
शुभमन गिल दिखे निराश
शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया में विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जाता है. फाइनल मैच में एक बड़ी पारी खेलते हुए उनके पास टीम को जीत दिलाने और हीरो बनने का बड़ा मौका था और इसे वे भलिभांति समझते थे. यही वजह है कि गलत शॉट खेल आउट होने के बाद गिल काफी निराश दिखे और पेवेलियन लौटते समय उनका सर झुका हुआ था.
विश्व कप 2023 में प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) को विश्व कप 2023 से पहले डेंगू हो गया था जिसकी वजह से शुरुआती 2 मैच वे नहीं खेल पाए. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वापसी की थी. विश्व कप में उनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां जरुर निकली लेकिन उम्मीद के मुताबिक वे प्रदर्शन नहीं कर पाए. 9 मैचों में उनके बल्ले से 353 रन निकले जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. उनका टॉप स्कोर 92 रहा.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस स्कूल ने रद्द कर दी बच्चों की परीक्षा, मामला देख हैरत में लोग
ये भी पढ़ें- धोनी की भविष्यवाणी पूरी तरह हुई सच साबित, 10 साल पहले जडेजा को लेकर किया थे ये ट्वीट