RCB vs KKR: शुभमन गिल और अय्यर की ताबड़तोड़ पारी के कायल हुए फैंस, आरसीबी को लेकर यूजर्स साझा कर रहे अतरंगी मीम्स

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shubman gill-venkatesh

आरसीबी और कोलाकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. शुभमन गिल (Shubman gill) की(48 रन) और अय्यर की बेहतरीन पारी (41 रन) की पारी कोलकाता की जीत काम आई. पहले टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, ये निर्णय पावर प्ले में टीम पर भारी पड़ गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाजी में तो प्रदर्शन बेहद खराब दिखा ही, इसके बाद फिल्डिंग में भी पूरी तरह से टीम फ्लॉप साबित रही. कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने पावर प्ले का जबरदस्त फायदा उठाया.

केकेआर के सलामी बल्लेबाजों किया धमाकेदार प्रदर्शन

Shubman gill

केकेआर के बल्लेबाजों के बिना किसी झिझक के खेलने का एक फायदा ये भी था कि, आरसीबी की ओर से मिला लक्ष्य बेहद कम था. 92 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता ने अपने बेहतरीन खेल से फैंस को खुश कर दिया. पहले गेंदबाजी करते हुए  और फिर बल्लेबाजी में सलामी जोड़ियों ने जबरदस्त हिटिंग शॉट खेले. वेंकटेश अय्यर (venkatesh iyer) के साथ ओपनिंग करने उतरे गिल ने आते ही मैदान पर अपने बल्ले से कई ताबड़तोड़ शॉट लगाए.

publive-image

पावरप्ले (6 ओवर) में ही केकेआर ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए लिए थे. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आरसीबी के हर गेंदबाज को अपने बल्ले के निकले शॉट्स पर नचाया. आरसीबी की ओर से सबसे महंगे काइल जैमीसन साबित हुए. उन्होंने अपने ओवर में जमकर रन लुटाए. टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने में गेंदबाज भी नाकाम साबित रहे. अपनी बेहतरीन बल्लेबाज के लिए शुभमन गिल (Shubman gill) और डेब्यूडेंट अय्यर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. तो वहीं बैंगलोर के खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर Subhman Gill बटोर रहे जमकर चर्चा, आरसीबी के गेंदबाज हो रहे ट्रोल

https://twitter.com/1vLuCiFeR/status/1439992518209249281?s=20

https://twitter.com/rytTotroll/status/1439992469945417729?s=20

https://twitter.com/PurohitYassi17/status/1439992451196866566?s=20

https://twitter.com/notlike81/status/1439992950226763779?s=20

कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल केकेआर आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वेंकटेश अय्यर