"मैं तो पहले ही...", गिरते-पड़ते जीतने के बावजूद घमंड में दिखे Shubman Gill, पंजाब किंग्स का उड़ाया मजाक
"मैं तो पहले ही...", गिरते-पड़ते जीतने के बावजूद घमंड में दिखे Shubman Gill, पंजाब किंग्स का उड़ाया मजाक

Shubman Gill: पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में पहले गुजरात की ओर से शानदार गेंदबाज़ी खेली गई, जिसकी वजह से पंजाब पहली पारी में 142 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्स बने शुभमन गिल पंजाब के गेंदबाज़ों को हल्के में ले लिया. उन्होने अपने बयान से विरोधी टीम पर तंज भी कस दिया.

मैच पहले खत्म करना चाह रहा था- Shubman Gill

  • मैच के बाद गिल पोस्ट मैच का हिस्सा बने. जहां पर उन्होंने इशारों ही इशारों में पंजाब कि गेंदबाज़ी युनिट को हल्का बताया और मैच पहले खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा
  • “मैं इसे पहले ख़त्म करना चाहता, ये दो अंक हासिल करना अच्छा है. कप्तान की भूमिका को निभाने में सक्षम होना मेरे लिए बहुत रोमांचक रहा है.
  • ओवर-रेट को छोड़कर, सब कुछ अच्छा है. जब मैं वहां बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं. लिविंगस्टोन मेरे पीछे पड़ रहे थे लेकिन जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, मैं उस समय कुछ और निर्णय ले सकता था”.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 142 रन जोड़े. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. उन्होंने 21 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.
  • इसके बाद हरप्रीत बरार ने 12 गेंद में 29 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में 36 रनो की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 29 गेंद में 35 रन बनाया और गुजार की जीत में अहम किरदार प्ले किया.

शानदार फॉर्म में गिल का बल्ला

  • गिल लगभग हर मैच में गुजरात के लिए छोट-छोटा योगदान दे रहे हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में उन्होंने 8 मैच में 42.57 की औसत के साथ 298 रन बनाए हैं. अब तक गिल 2 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं.
  • आईपीएल 2024 में कप्तान रहते हुए गिल की बल्लेबाज़ी में ज्यादा फर्क नहीं आया है. वे कप्तानी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी गुजरात के लिए अहम भूमिका में है.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन