शुभमन गिल या केएल राहुल? श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में कौन होगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार, हो गया ऐलान

Published - 01 Aug 2024, 08:35 AM

Rohit Sharma and Shubman Gill can open in first ODI IND vs SL

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के बाद अब 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज़ की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर दी गई है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि हिटमैन भारत की सलामी जोड़ी में क्या बदलाव करेंगे. माना जा रहा है कि वो अपने साथ इस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकते हैं. रोहित के पास शुभमन गिल और केएल राहुल का विकल्प मौजूद है.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी सलामी जोड़ी

  • श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा अपने साथ शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं. दोनों की जोड़ी वनडे सीरीज़ में शानदार रही है.
  • रोहित अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान आक्रामकता दिखाते हैं, जबकि शुभमन सूझ बूझ के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं. ऐसे में पहले वनडे मैच में गिल और रोहित मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • गिल ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी भी की थी. उन्होंने पहले मैच में 34 और दूसरे मैच में 39 रन भी बनाए थे. ऐसे में रोहित, केएल राहुल की जगह गिल को मौका दे सकते हैं.

IND vs SL: इस नंबर पर खेल सकते हैं राहुल

  • कई दिनों से वनडे प्रारूप में केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका नहीं निभाई है. वनडे विश्व कप 2023 में भी उन्होंने नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी की थी.
  • ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भी राहुल मिडिल ऑर्डर में नज़र आ सकते हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 में 11 मैच की 10 पारियों में 75.33 की औसत के साथ 452 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने एक शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी जड़े थे.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, अर्शदीप सिंह, , अक्षर पटेल, खलील अहमद.

भारतीय टीम का फुल स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका

Tagged:

shubman gill kl rahul Rohit Sharma IND vs SL