REPORTS: शुभमन गिल की जगह लेंगे मयंक अग्रवाल, केएल राहुल को मिली ये जिम्मेदारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन से कर दिया शॉ, मयंक व गिल के लिए दरवाजे बंद

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अब भारत भेजने की तैयारी हो रही है, क्योंकि उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद पिंडली में चोट लगी थी। ये चोट गंभीर है और बताया जा रहा है कि वह 3 महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगे, तो ऐसे में उनका भारत लौटना ठीक होगा। लेकिन अब सवाल उठता है कि गिल के बाद रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? रिपोर्ट्स की मानें, तो मयंक अग्रवाल को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

मयंक अग्रवाल करेंगे Shubman Gill की जगह ओपनिंग

Shubman Gill

Shubman Gill के भारत लौटने के बाद उनकी जगह कौन लेगा? ये सवाल पिछले काफी वक्त से घूम रहा है। मगर अब क्रिकबज में के अनुसार ये जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है। वहीं केएल राहुल मध्य क्रम में खेलते नजर आ सकते हैं।

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के पास ओपनिंग के विकल्प के तौर पर सिर्फ मयंक अग्रवाल हैं। साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन भी स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं। केएल राहुल भी टेस्ट ओपनर हैं लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट अब उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं देना चाहता। रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल अब ओपनिंग की बजाए मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

पृथ्वी शॉ को बुलाया जाएगा इंग्लैंड?

पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी कि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर मौजूद पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड बुलाना चाहती है। लेकिन अब खबरें कुछ और बता रही हैं। दरअसल, क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया मैनेजमेंट ने शुभमन गिल की जगह किसी खास खिलाड़ी की मांग नहीं की थी।

मतलब टीम इंडिया ने कभी नहीं कहा कि उन्हें गिल की जगह पृथ्वी शॉ या देवदत्त पडिक्कल टीम में चाहिए। सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने गिल के विकल्प को चुनने का जिम्मा सेलेक्टर्स पर ही छोड़ा है। अब चयनकर्ता ये फैसला लेंगे कि उन्हें किस खिलाड़ी को Shubman Gill की जगह लेने के लिए इंग्लैंड भेजना है। हालांकि अब तक चयनकर्ता द्वारा कोई नाम सामने नहीं आया है।

2 प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत

Shubman Gill

Shubman Gill के चोटिल होने से यकीनन टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी होगी। ना केवल टीम इंडिया बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खतरे की घंटी है, क्योंकि गिल 3 महीनों तक एक्शन में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में वह आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ मिस कर सकते हैं। वहीं अब बात करें, इंग्लैंड दौरे की तो 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, लेकिन इससे पहले भारत बर्मिंघम में 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगा।

टीम इंडिया शुभमन गिल मयंक अग्रवाल