दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5टी20 खेलने वाली है टीम इंडिया, शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी, तो अभिषेक शर्मा पर गिरी गाज
Published - 13 Mar 2025, 06:22 AM

Team India: भारत ने हाल ही मे वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. जिसमें स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत को रोहित शर्मा के अच्छी शुरुआत दिलाई. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 में उन्हें टीम इंडिया (Team India) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जबकि युवा सलामी बल्लेबाज को बड़ा झटका लग सकता है.
शुभमन गिल को Team India की मिल सकती है कप्तानी !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/aBjkxSf3eYgfPZAnEIbF.jpg)
टीम इंडिया (Team India) को अगले साल टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है जिसका आयोजन भारत में होगा. लेकिन, इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी से पहले भारत को कई टीमो के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. वहीं फ्यूचर टूर प्लान के मुकाबित भारत को अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. गिल को इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. जहां उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली थी.
अभिषेक शर्मा को इस वजह से स्क्वाड किया जा सकता है बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. क्योंकि, इस प्रारूप में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में सिलेक्टर्स की कोशिश रहेगी कि उन प्लेयर्स को मौका दिया जाए तो टी20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) प्रतिनिधित्व करते हुए नजर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफ्रीदा दौरे पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है. क्योंकि, ओपनिंग बैटर के रूप में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि, शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करते हु देखा जा सकता है. जिसके चलते शर्मा इस दौरे पर चूक सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज टीम इंडिया का सभावित दल : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल , तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव
Tagged:
shubman gill abhishek sharma IND VS SA