IPL 2025 शुरू होने से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, सदमे में चैंपियंस खिलाड़ी

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) में मातम पसर चुका है। अमेरिका में एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Syed Abid Ali Death

Team India: प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) में मातम पसर गया है। जहां एक तरफ 22 मार्च से आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत होने वाली थी, तो दूसरी तरफ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई है, जिसके चलते न सिर्फ फैंस बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

नहीं रहें भारत के दिग्गज ऑलराउंडरSyed Abid Ali

भारत के मशहूर पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार (12 मार्च) को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं। आबिद अली को हैदराबाद के उन चुनिंदा क्रिकेटकों की सूची में शामिल किया जाता है, जिसका हिस्सा एमएके पटौदी, एमएल जससिम्हा और अब्बास अली बेग थे। आबादि अली का निधन अमेरिका में हुआ, जिसकी जानकारी उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (NACL) ने दी थी। फेसबुक पेज पर एनएसीएल ने एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि

'मैं श्रद्धा और भरे दिल से आपके साथ भारत के क्रिकेट के दिग्गज सैयद आबिद अली के निधन की खबर साझा करता हूं, जिन्होंने ट्रेसी, कैलिफोर्निया को अपना घर बनाया और जिनकी उल्लेखनीय विरासत हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए खेला। उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (NACL) और खाड़ी क्षेत्र में क्रिकेट का विकास उत्तरी कैलिफोर्निया क्रिकेट संघ (NCCA) में उनके अथक प्रयासों और योगदान के लिए आभार का ऋणी है, जो उनके स्थायी प्रभाव का प्रमाण है।'

एमएसके प्रसाद ने जताया शौक

भारत के पूर्व राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद ने सैयद आबिद अली के आंध्र के कोचिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि

'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आबिद सर अब हमारे बीच नहीं रहें। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने अपनी कोचिंग कार्यकाल के दौरान आंध्र को जीतने की कला सिखाई। हमें महज प्रतिभागियों से सच्चे प्रतिस्पर्धी में बदल दिया।'

ऐसा रहा था आबिद अली का करियर

सैयद आबिद अली को उनकी बहुमुखी प्रतिभा और कुशल फील्डिंग के लिए जाना जाता था। उन्होंने 1967 से 1974 के बीच भारत के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 1018 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी से 47 विकेट हासिल किए। आबिद रनों के बीच में काफी तेजी से दौड़ लगाते थे और एक बेहतरीन फील्डर भी माने जाते थे। सैयद आबिद अली ने भारत के लिए कई मुकाबलों में बल्ले और गेंद दोनों से शुरुआत की है। वह 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार, 1969 में भारत में दो बार और 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो बार ऐसा करने में सफल रहे हैं। हालांकि, आबिद का एकदिवसीय करियर बेहद संक्षिप्त रहा है।

उन्होंने अजीत वाडेकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा रहे थे, जिसने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में पहला वनडे मुकाबला खेला था। यह मैच 55 ओवर का था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। आबिद 1975 में पहले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रह चुके थे, जिसमें उन्होंने तीन मुकाबले खेले थे। वहीं, उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें 93 रन बनाए थे और 7 विकेट हासिल किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जिसमें उन्होंने 98 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली भी जीत जाते 1 ICC ट्रॉफी अगर नहीं करते ये बड़ी गलती, खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हो गया तय! अगले 10 साल तक टीम इंडिया में राज करेंगे ये 2 खिलाड़ी

team india msk prasad IPL 2025